परिवार पर पाबंदी, एड शूट भी बैन...खिलाड़ियों की मौज हुई खत्म, BCCI ने जारी किए 10 कड़े नियम; तोड़े तो लगेगा जुर्माना
- बीसीसीआई ने गुरुवार को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में ‘अनुशासन और एकजुटता’ को बढ़ावा देने के लिए 10 सख्त नियम लागू किए हैं, जिसमें डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलना अनिवार्य, टूर पर परिवार और निजी स्टाफ की मौजूदगी पर पाबंदी और सीरीज के दौरान पर्सनल एड शूट पर बैन जैसे कई नियम शामिल हैं।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने गुरुवार को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में ‘अनुशासन और एकजुटता’ को बढ़ावा देने के लिए 10 सख्त नियम लागू किए हैं, जिसमें डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलना अनिवार्य, टूर पर परिवार और निजी स्टाफ की मौजूदगी पर पाबंदी और सीरीज के दौरान पर्सनल एड शूट पर बैन जैसे कई नियम शामिल हैं। इनका पालन नहीं करने पर खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया जाएगा जिसमें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से उनकी रिटेनर फीस में कटौती और इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में भाग लेने पर रोक शामिल है। ऑस्ट्रेलिया के दौरे में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद इन निर्देशों की घोषणा की गई है जिसके पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर सीरीज में वाइटवाश का सामना करना पड़ा था।
बोर्ड ने विदेशी दौरों के दौरान खिलाड़ियों के साथ परिवारों के रहने के लिए केवल दो हफ्ते के टाइम पीरियड को मंजूरी दी है, इसके अलावा पर्सनल स्टाफ और एड फोटो शूट पर बैन लगाए हैं।
बोर्ड की नीति में कहा गया है, ‘‘इसमें किसी भी एक्सेप्शन या बदलाव को चयन समिति के अध्यक्ष और मुख्य कोच से पहले से अप्रूव किया जाना चाहिए। इसका पालन नहीं करने पर बीसीसीआई द्वारा उचित समझी जाने वाली अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है। ’’
नीति में चेताया गया, ‘‘इसके अलावा बीसीसीआई किसी खिलाड़ी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखता है जिसमें संबंधित खिलाड़ी को आईपीएल सहित बीसीसीआई द्वारा आयोजित सभी टूर्नामेंटों में भाग लेने से रोकना और बीसीसीआई के खिलाड़ी अनुबंध के अंतर्गत रिटेनर राशि या मैच फीस से कटौती करना शामिल हो सकता है। ’’
इस डॉक्यूमेंट में यह भी कहा गया है कि अब से खिलाड़ियों को टूर के दौरान अलग से यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी साथ ही टूर या मैच के जल्दी समाप्त होने की स्थिति में उन्हें जल्दी नहीं जाने दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।