Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli and Steve Smith will be dangerous in the remaining two matches of BGT Ravi Shastri tells the reason

विराट कोहली और स्टीव स्मिथ BGT के बाकी दो मैचों में क्यों होंगे खतरनाक? रवि शास्त्री ने बताई वजह

  • विराट कोहली और स्टीव स्मिथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी दो मैचों में क्यों खतरनाक होंगे? इसके पीछे का कारण पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बताया है। उन्होंने कहा है कि दोनों रन बनाने के लिए आतुर होंगे।

Vikash Gaur पीटीआई, मेलबर्नWed, 25 Dec 2024 05:55 AM
share Share
Follow Us on

भारत के पूर्व ऑलराउंडर और टीम इंडिया के मुख्य कोच रहे रवि शास्त्री का मानना है कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और स्टीव स्मिथ भले ही अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हो, लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी दो टेस्ट मैचों में ये दोनों दिग्गज खतरनाक रूप अपना सकते हैं और दोनों रन बनाने के लिए आतुर होंगे। विराट कोहली और स्टीव स्मिथ प्रसिद्ध ‘फैब फोर’ का हिस्सा है, जिसमें जो रूट और केन विलियमसन भी शामिल हैं। कोहली और स्मिथ दोनों ने हाल के दिनों में बल्ले से संघर्ष किया है। हालांकि, दोनों ने इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की सीरीज के पहले तीन टेस्ट मैचों में एक-एक शतक बनाया हुआ है।

रवि शास्त्री ने ‘आईसीसी रिव्यू’ में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मौजूदा फॉर्म के आधार पर वे (कोहली और स्मिथ) रैंकिंग में नीचे खिसक गए हैं। रूट लगातार रन बना रहे हैं और विलियमसन भी बेहतर बल्लेबाजी कर रहे हैं। हैरी ब्रूक पिछले कुछ समय से शानदार रहे हैं और कुछ अन्य युवा खिलाडियों ने भी प्रभावित किया है। हालांकि, ये दोनो विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। ऐसी स्थिति में, आप जानते हैं कि वे खतरनाक होंगे, क्योंकि वे रन बनाने के लिए आतुर है।’’

ये भी पढ़ें:रिजवान और नकवी ने चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल की सराहना की, शाह भी हैं उत्साहित

स्मिथ का स्कोर पांच पारियों में 0, 17, 2, 101 और 4 रहा, जबकि कोहली ने 31.50 की औसत से 126 रन बनाए हैं, जिसमें पर्थ टेस्ट में नाबाद 100 रन भी शामिल है। स्मिथ ने ब्रिसबेन टेस्ट में करियर के 33वें शतक के साथ वापसी की थी। शास्त्री का मानना है कि यह दोनों खिलाड़ी अपनी मजबूत मानसिकता से वापसी करने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि भारतीयों को एमसीजी में आगामी चौथे टेस्ट में धैर्य और अनुशासन दिखाने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें:ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शेड्यूल का हुआ ऐलान, इस देश में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

शास्त्री ने कहा, ‘‘स्मिथ से आपने देखा कि क्या जरूरत थी। हो सकता है कि शुरुआत में संघर्ष करना पड़ा हो, लेकिन वह रक्षात्मक और अनुशासित बल्लेबाजी के लिए तैयार थे। मैं विराट के साथ भी ऐसा ही सोचता हूं। अगर विराट अनुशासित तरीके से 30, 40 मिनट पार कर लेते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि उन्हें रन बनाने में परेशानी होगी।’’ इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीजीटी का चौथा मैच गुरुवार 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है। ये मैच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। तीन मैचों के बाद सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें