Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़UP captain and rcb pacer Bhuvneshwar Kumar picks hat trick in SMAT match for Uttar Pradesh vs Jharkhand

RCB में आते ही भुवनेश्वर कुमार ने मचाया धमाल, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैट्रिक लेकर टीम को दिलाई जीत

  • भुवनेश्वर कुमार ने उत्तर प्रदेश और झारखंड के बीच सैयद मुश्ताक अली मैच में अपनी पहली टी20 हैट्रिक ली। उन्होंने इस मुकाबले में 4 ओवर में 6 रन देकर तीन विकेट लिए। आगामी आईपीएल सीजन में वह आरसीबी के लिए खेलेंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 03:34 PM
share Share
Follow Us on

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने गुरुवार को झारखंड के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के अंतिम ग्रुप चरण मैच में में हैट्रिक ली। भुवी की टी20 क्रिकेट में ये पहली हैट्रिक है। पिछले महीने हुई आईपीएल नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में शामिल हुए भुवनेश्वर कुमार ने करो या मरो वाले मुकाबले में वानखेड़े स्टेडियम में उपलब्धि हासिल की। आरसीबी ने उन्हें नीलामी में 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है।

भुवनेश्वर कुमार ने झारखंड और यूपी के बीच खेले गए मुकाबले में झारखंड की पारी के 17वें ओवर में हैट्रिल ली। उन्होंने मेडन ओवर भी डाला। भुवनेश्वर के दमदार प्रदर्शन की बदौलत यूपी ने झारखंड को 10 रन से हराया। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय जर्सी पहनी थी।

भुवनेश्वर कुमार ने मैच में लगातार गेंदों पर रॉबिन मिंज, बाल कृष्ण और विवेक आनंद तिवारी को आउट कर सनसनीखेज हैट्रिक पूरी की और मेडन ओवर भी फेंका। इसके साथ ही वह जारी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सीजन में हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं, इससे पहले आकाश मधवाल, श्रेयस गोपाल और फेलिक्स अलेमाओ ये कारनामा कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलियाई टीम में खिलाड़ियों के बीच है मतभेद, कप्तान पैट कमिंस ने बताई सच्चाई

भुवनेश्वर कुमार को आईपीएल मेगा नीलामी में आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा। भुवनेश्वर को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज कर दिया था। वह 2014 से हैदराबाद की टीम का हिस्सा रहे थे। उन्होंने 2016 और 2017 में टीम के लिए खेलते हुए पर्पल कैप भी जीता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें