Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Australia captain Pat Cummins slams commentators for using Josh Hazlewood name about the alleged rift in dressing room

ऑस्ट्रेलियाई टीम में खिलाड़ियों के बीच है मतभेद, कप्तान पैट कमिंस ने बताई सच्चाई; कमेंटेटर को लगाई लताड़

  • पैट कमिंस ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई खेमे में सब कुछ सही है। उन्होंने जोश हेजलवुड का नाम लेकर ड्रेसिंग रूम में कथित मतभेद की खबरों को खारिज कर दिया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 03:12 PM
share Share
Follow Us on

कप्तान पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम को लेकर अफवाह फैलाने वाले कुछ कमेंटेटर को लताड़ लगाई है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ड्रेसिंग रूम में कथित मतभेद के बारे में कई बार पूछा गया, जिसका कमिंस ने अच्छे से जवाब दिया। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट की वजह से अगले टेस्ट से बाहर हो गए हैं, जबकि पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि वह राजनीति का शिकार हुए हैं।

एडम गिलक्रिस्ट और सुनील गावस्कर सहित कमेंटेटरों ने पर्थ टेस्ट मैच के तीसरे दिन जोश हेजलवुड के उस कमेंट का जिक्र किया, जहां पर उन्होंने पर्थ टेस्ट में टीम के खराब प्रदर्शन के लिए बल्लेबाजों को दोषी ठहराया था। जोश हेजलवुड ने पत्रकारों से टीम की हार पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों से सवाल करने के लिए कहा था।

पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट हेजलवुड के इस कमेंट से हैरान थे, वहीं सुनील गावस्कर ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम में फूट है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमिंस ने बताया कि कई कमेंटेटर्स ने हेजलवुड के बयान को गलत तरीके से लिया और सुर्खियां बटोरी।

ये भी पढ़ें:अगर ऐसा कर लिया, तो डे-नाइट टेस्ट हमारा, इरफान ने बताया जीत का सीक्रेट फॉर्मूला

पैट कमिंस ने कहा, ''टीम अच्छी है। कुछ कमेंटेटर ने इसे सौ प्रतिशत गलत समझा। हम हमेशा की तरह ही तैयारी करते हैं। टीम में काफी अच्छा माहौल है। जब चीजें सही नहीं होती, तो काफी कमेंटेटर आपका समर्थन करते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो सुर्खियां बनाने की कोशिश करते हैं। हम उन चीज़ों पर ध्यान न देने की कोशिश करते हैं। हम अपना ध्यान इस बात पर केंद्रित करने की कोशिश करते हैं कि हम कैसे तैयारी करते हैं, खेल जीतने के लिए खुद को सर्वश्रेष्ठ मौका देते हैं।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें