Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India totally Failed in Test and ODIs under Gautam Gambhir and Support Staff after take over from Rahul Dravid

गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया के दामन पर लग रहे दाग, सालों से कमाई इज्जत हो रही है पानी-पानी

  • गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया बेपटरी हो गई है। शर्मनाक और शर्मसार करने वाले रिकॉर्ड भारत बना रहा है। भारत की इज्जत ऑस्ट्रेलिया में नीलाम हो गई। भारत लगातार दो टेस्ट सीरीज हार चुका है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 5 Jan 2025 10:01 AM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया 2023 में भले ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वर्ल्ड कप फाइनल हारी थी, लेकिन ओवरऑल अच्छा प्रदर्शन भारत का था। यहां तक कि जून 2024 तक सब कुछ सही चल रहा था। भारत रोहित शर्मा की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टी20 विश्व कप चैंपियन बन चुका था, लेकिन इसके बाद आया गौतम गंभीर का युग। उन्होंने नया सपोर्ट स्टाफ अपने मनमुताबिक बनाया और श्रीलंका के दौरे से हेड कोच के तौर पर शुरुआत की। शुरुआत टी20 सीरीज में जीत के साथ हुई। इसके बाद जो हुआ, वह शर्मनाक और शर्मसार कर देने वाला था। वनडे और टेस्ट क्रिकेट में तो भारत के दामन पर दाग पर दाग लगते जा रहे हैं।

गौतम गंभीर टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के हेड कोच हैं। टी20 क्रिकेट को अलग रखा जाए तो वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के आंकड़े शर्मनाक ही रहे हैं। भारत सिर्फ मैच नहीं हारा, बल्कि सीरीज भी हारा है। यहां तक कि सीरीज भी 10-10 साल के बाद हारा है। जो इज्जत सालों तक भारत के लिए रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ ने कमाई, उसे अब पानी-पानी किया जा रहा है। एक समय टीम इंडिया को घर पर टेस्ट मैच भी हराना आसान नहीं था, लेकिन अब भारत सीरीज में क्लीन स्वीप झेल चुका है। ऑस्ट्रेलिया में हम 10 साल बाद टेस्ट सीरीज हारे हैं। गौतम गंभीर के अब तक के कोचिंग करियर पर एक नजर आप यहां डाल सकते हैं।

गंभीर और द्रविड़ की तुलना

अगर गंभीर की तुलना हम उनके पूर्ववर्ती राहुल द्रविड़ से करें तो उनका जीत प्रतिशत ओवरऑल इंटरनेशनल क्रिकेट में हेड कोच के तौर पर 71.5% था, जबकि गौतम गंभीर का जीत प्रतिशत तीनों फॉर्मेट में अब तक 19 मैचों के बाद महज 47 प्रतिशत के करीब है। अगर 6 टी20 इंटरनेशनल मैचों को हटा दें तो 3 वनडे और 10 टेस्ट मैचों के बाद उनका जीत प्रतिशत 23 के करीब है। गंभीर की कोचिंग में भारत ने 6 में से 6 टी20 जीते हैं, लेकिन 3 वनडे मैचों में से 2 में हार मिली है। एक टाई रहा है। वहीं, 10 टेस्ट मैचों में से 6 में हार मिली है, तीन जीते हैं और एक ड्रॉ रहा है।

ये भी पढ़ें:सिडनी में टीम इंडिया का क्यों हुआ बंटाधार? विराट समेत जानिए हार के 5 बड़े कारण

गौतम गंभीर का कोचिंग करियर

जीत - श्रीलंका में टी20 सीरीज 3-0 से जीती

हार - 27 साल बाद श्रीलंका से द्विपक्षीय वनडे सीरीज 2-0 से गंवाई

शर्मनाक - 45 साल में पहली बार भारत ने एक भी वनडे 2024 में नहीं जीता

हार - इंडिया ने घर पर न्यूजीलैंड से 36 साल बाद टेस्ट मैच गंवाया

शर्मनाक - बेंगलुरु में 19 साल बाद भारत टेस्ट मैच हारा

शर्मनाक - पहली बार भारत घर पर 50 से कम रन पर ढेर हुआ (बेंगलुरु टेस्ट)

शर्मनाक - 12 साल के बाद घर पर लगातार दो टेस्ट हारे

हार - पहली बार घर पर न्यूजीलैंड से सीरीज हारे

हार - 12 साल बाद घर पर भारत टेस्ट सीरीज हारा

शर्मनाक - 12 साल बाद मुंबई के वानखेड़े में टेस्ट मैच भारत हारा

शर्मनाक - पहली बार भारत घर पर 3 मैचों की सीरीज में व्हाइटवॉश हुआ

जीत - पर्थ में टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत मिली (बुमराह की गेंदबाजी की बदौलत)

हार - 13 साल बाद मेलबर्न टेस्ट भारत हारा

हार - सिडनी टेस्ट मैच भारत हारा

हार - 10 साल बाद लगातार दो सीरीज भारत हारा

हार - 10 साल बाद भारत बीजीटी हारा

शर्मनाक - 12 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में भारत 3 टेस्ट मैच हारा

शर्मनाक - पहली बार भारत WTC Final में नहीं पहुंचा- 45 साल में पहली बार भारत ने एक भी वनडे 2024 में नहीं जीता

हार - इंडिया ने घर पर न्यूजीलैंड से 36 साल बाद टेस्ट मैच गंवाया

शर्मनाक - बेंगलुरु में 19 साल बाद भारत टेस्ट मैच हारा

शर्मनाक - पहली बार भारत घर पर 50 से कम रन पर ढेर हुआ (बेंगलुरु टेस्ट)

शर्मनाक - 12 साल के बाद घर पर लगातार दो टेस्ट हारे

हार - पहली बार घर पर न्यूजीलैंड से सीरीज हारे

हार - 12 साल बाद घर पर भारत टेस्ट सीरीज हारा

शर्मनाक - 12 साल बाद मुंबई के वानखेड़े में टेस्ट मैच भारत हारा

शर्मनाक - पहली बार भारत घर पर 3 मैचों की सीरीज में व्हाइटवॉश हुआ

जीत - पर्थ में टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत मिली (बुमराह की गेंदबाजी की बदौलत)

हार - 13 साल बाद मेलबर्न टेस्ट भारत हारा

हार - सिडनी टेस्ट मैच भारत हारा

हार - 10 साल बाद लगातार दो सीरीज भारत हारा

शर्मनाक- 10 साल बाद भारत बीजीटी हारा

शर्मनाक - 12 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में भारत 3 टेस्ट मैच हारा

शर्मनाक - पहली बार भारत WTC Final में नहीं पहुंचा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें