Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team india starts preparations with rohit sharma virat kohli for gabba test australia arrives Brisbane for 3rd test

भारत से पहले ब्रिसबेन पहुंची ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड में रोहित शर्मा की टीम ने डाला डेरा

  • भारतीय टीम ने पिंक बॉल टेस्ट में मिली हार के तुंरत बाद ही तीसरे टेस्ट मैच की तैयारी शुरू कर दी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ब्रिसबेन पहुंच गई है, हालांकि रोहित की टीम ने एडिलेड में प्रैक्टिस करने का फैसला किया।

Himanshu Singh भाषाTue, 10 Dec 2024 09:41 PM
share Share
Follow Us on
भारत से पहले ब्रिसबेन पहुंची ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड में रोहित शर्मा की टीम ने डाला डेरा

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में होने वाले तीसरे मैच के लिए तैयारी शुरू कर दी है। पिंक बॉल टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय बल्लेबाजों ने मंगलवार को लाल गेंद से कड़े नेट सत्र में हिस्सा लिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम शनिवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए ब्रिसबेन पहुंच गई है लेकिन भारतीय टीम ने लाल गेंद के अपने कौशल को निखारने पर ध्यान देने के लिए यहीं रुकने का फैसला किया। भारतीय टीम ने अपनी रक्षात्मक तकनीक और गेंदों को छोड़ने पर ध्यान दिया।

भारतीय टीम के अभ्यास का वीडियो साझा करते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘अब आगे के बारे में सोचने का समय है। ब्रिसबेन टेस्ट की तैयारी यहां एडिलेड में शुरू हो चुकी है।’’ खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित पिछली 12 पारियों में एक अर्धशतक (52) के साथ सिर्फ 142 रन बना पाए हैं। वह अपने बेटे के जन्म के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे और मंगलवर को उन्होंने भारतीय स्पिनरों और तेज गेंदबाजों दोनों का सामना करते हुए जल्दी से जल्दी लय हासिल करने का लक्ष्य रखा।

दूसरे टेस्ट में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रोहित ने दो पारियों तीन और छह रन बनाए। वह पहली पारी में पगबाधा हुए जबकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें बोल्ड किया। पर्थ में पहले टेस्ट में शतक के साथ 16 महीने के शतक के सूखे को समाप्त करने वाले कोहली गुलाबी गेंद के टेस्ट में दोनों पारियों में विकेट के पीछे आउट हुए। उन्होंने पहली पारी में दूसरी स्लिप जबकि दूसरी पारी में विकेट को कैच थमाया।

स्टार भारतीय बल्लेबाज कोहली ने पूरे जज्बे के साथ अभ्यास किया। उन्होंने नेट सत्र की शुरुआत में सावधानी बरती लेकिन फिर धीरे-धीरे लय में आ गए। लोकेश राहुल अधिक शांत दिखे। उन्होंने अपने डिफेंस पर अधिक ध्यान दिया, जबकि ऋषभ पंत ने कुछ पिक अप शॉट खेले।

ये भी पढ़ें:बॉक्सिंग-डे टेस्ट को लेकर अलग लेवल का क्रेज, हाउस फुल हुआ पहला दिन

शुरुआती टेस्ट में भारत की 295 रन की विशाल जीत में 161 रन की पारी खेलने वाले युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और भारतीय गेंदबाजों के सामने भी आक्रामक रुख अपनाया।

गेंदबाजी इकाई में हर्षित राणा, आकाश दीप, यश दयाल और रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर की स्पिन तिकड़ी शामिल थी, जबकि कुछ थ्रोडाउन विशेषज्ञ भी थे। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की प्रमुख भारतीय तेज गेंदबाजी जोड़ी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने अधिक पसीना नहीं बहाया। भारत को बुधवार को ब्रिसबेन पहुंचना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें