Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India squad announced for Champions Trophy 2025 after two and a half hours debate on vice captain and wicketkeeper

गंभीर वर्सेस रोहित-अगरकर...उपकप्तान चुनने को लेकर ढाई घंटे चली बहस, ये था दूसरा दावेदार

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान कौन होगा और कौन विकेटकीपर बल्लेबाज होगा? इन दो सवालों को लेकर करीब ढाई घंटे बीसीसीआई की मीटिंग हुई। इसके बाद टीम का ऐलान किया गया।!

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 19 Jan 2025 09:55 AM
share Share
Follow Us on

ICC Champions Trophy 2025 के लिए टीम पहले से ही लगभग फाइनल थी। यहां तक कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की ओर से इस बात की घोषणा की गई थी कि टीम सिलेक्शन के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर को साढ़े 12 बजे होगी, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस को शुरू होने में ढाई घंटे लग गए। करीब तीन बजे कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए और टीम का ऐलान किया। इसी बीच यह मालूम चला कि शुभमन गिल उपकप्तान होंगे। हालांकि, गिल को उपकप्तान बनाने और ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर शामिल करने के लिए ढाई घंटे मीटिंग चली। सिर्फ इन्हीं दो फैसलों को लेकर बीसीसीआई की मीटिंग लंबी चली और देर से टीम का ऐलान हुआ।

दैनिक जागरण की रिपोर्ट की मानें तो पीसी के लिए कप्तान और सिलेक्टर देर से इसलिए आए, क्योंकि उपकप्तान और पंत को लेकर काफी चर्चा हुई। रिपोर्ट में बताया गया है कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर चाहते थे कि हार्दिक पांड्या उपकप्तान बनें, जो कि वर्ल्ड कप 2023 में उपकप्तान थे। यहां तक कि उनके बाद उपकप्तानी संभालने वाले केएल राहुल को भी ये जिम्मेदारी नहीं दी गई। इसके अलावा इस चीज को लेकर भी बहस हुई कि टीम में बतौर विकेटकीपर कौन होगा।

ये भी पढ़ें:चीफ सिलेक्टर से भज्जी का सीधा सवाल, क्या घरेलू क्रिकेट खेलने का कोई मतलब है?

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गौतम गंभीर चाहते थे कि पिछले साल टी20 क्रिकेट में तीन शतक लगाने वाले और वनडे में अच्छा औसत रखने वाले संजू सैमसन टीम का हिस्सा बनें, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और चयन समिति ने ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज उपयोगी माना। यही कारण था कि सैमसन को साइडलाइन कर दिया गया। उधर, हार्दिक पांड्या के साथ पूरी तरह से खेला हो गया है, जो कि वर्ल्ड कप 2023 तक टीम के उपकप्तान थे। यहां तक कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी वे उपकप्तान थे, लेकिन इसके बाद टी20 टीम से रोहित ने रिटायरमेंट लिया तो सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंप दी गई, जबकि वनडे टीम की उपकप्तानी भी हार्दिक से छीन ली गई।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें