चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, 2 साल में दूसरी बार ली रिटायरमेंट
- तमीम इकबाल से चयन समिति ने उनसे आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वापसी करने का आग्रह किया था, लेकिन तमीम ने संन्यास लेने का मन बना चुके थे।
बांग्लादेश के स्टार सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। पिछली बार उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप से पहले अचानक संन्यास लेकर हर किसी को चौंका दिया था और अब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले एक बार फिर अपनी टीम को तगड़ा झटका दिया है। 2023 में जब तमीम ने संन्यास का ऐलान कर दिया था तो उन्होंने बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के हस्तक्षेप के बाद 24 घंटों के अंदर अपने फैसले को पलटा था। बताया जा रहा है कि तमीम ने बुधवार को सिलहट में बांग्लादेश के चयनकर्ताओं को अपने इस फैसले के बारे में बताया। गाजी अशरफ हुसैन की अगुआई वाली चयन समिति ने उनसे आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वापसी करने का आग्रह किया था, लेकिन तमीम ने संन्यास लेने का मन बना चुके थे। हालांकि कप्तान नजमुल हुसैन शंतो सहित उनके कुछ साथियों ने उनसे पुनर्विचार करने को कहा, तमीम ने इस पर विचार करने के लिए एक अतिरिक्त दिन लिया, लेकिन अंततः अपने फैसले पर अड़े रहे।
तमीम इकबाल ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए फेसबुक पर लिखा, "मैं लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हूं। वह दूरी बनी रहेगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मेरा अध्याय समाप्त हो चुका है। मैं इस बारे में लंबे समय से सोच रहा था। अब जब चैंपियंस ट्रॉफी जैसा बड़ा टूर्नामेंट होने वाला है, तो मैं किसी के ध्यान का केंद्र नहीं बनना चाहता, जिससे टीम अपना ध्यान भटका सकती है। बेशक, मैं पहले भी ऐसा नहीं चाहता था।"
उन्होंने आगे कहा, “कप्तान नजमुल हुसैन शंतो ने ईमानदारी से मुझसे टीम में वापसी करने के लिए कहा। चयन समिति के साथ भी चर्चा हुई। मैं टीम में मुझे शामिल करने के लिए उनका आभारी हूं। हालांकि, मैंने अपने दिल की बात सुनी है।”
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान रहे तमीम इकबाल ने अपने करियर में कुल 387 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 15192 रन बनाए, यह रिकॉर्ड मुशफिकुर रहीम ने हाल ही में तोड़ा है। हालांकि तमीम 243 वनडे मैचों में 8357 रन के साथ इस फॉर्मेट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। तमीम के नाम अपने देश के लिए 25 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।