Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sword hanging over the double bouncer ahead of IPL 2025 The rule is on BCCI Radar

डबल बाउंसर पर लटकी तलवार, क्या IPL 2025 में छिन जाएगी गेंदबाजों की खुशी? BCCI की रडार पर है नियम

  • BCCI to Review Two Bouncer Rule: बीसीसीआई इम्पैक्ट प्लेयर के साथ-साथ डबल बाउंसर नियम की समीक्षा कर रहा है। आईपीएल में इन दो नियमों की काफी चर्चा रही। इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में एक बाउंसर डालने की अनुमति है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 03:44 AM
share Share

इम्पैक्ट प्लेयर के साथ-साथ डबल बाउंसर नियम पर तलवार लटक रही है। दोनों नियम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की रडार पर हैं। बीसीसीआई दोनों की समीक्षा कर रहा है। बीसीसीआई ने खेल को दिलचस्प बनाने के लिए यह नियम लागू किए थे, जो विशेष रूप से पुरुषों की ट्वेंटी-20 अंतर-राज्यीय प्रतियोगिता, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमएटी) के लिए लाए गए। बोर्ड ने दोनों नियम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भी आजमाया। क्या आईपीएल 2025 में गेंदबाजों से डबल बाउंसर की खुशी छिन जाएगी? यह आने वाले कुछ हफ्तों में क्लियर हो सकता है।

बता दें कि आईपीएल 2024 में गेंदबाज को एक ओवर में दो बाउंसर डालने की अनुमति थी। डबल बाउंसर नियम का स्वागत किया गया था क्योंकि गेंदबाजों को एक और मजबूत हथियार मिला। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में एक बाउंसर डालने की अनुमित है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई बहुचर्चित इम्पैक्ट प्लेयर के अलावा डबल बाउंसर नियम का रिव्यू कर रहा है। बीसीसीआई इस बात पर निर्णय लेगा कि इन दो नियमों को जारी रखा जाए या नहीं। एक स्टेट यूनिट के अधिकारी ने कहा, "हम समझते हैं कि इम्पैक्ट प्लेयर और दो बाउंसर नियम मुख्य बिंदु हैं और कोई निर्णय नहीं लिया गया है।"

 

ये भी पढ़े:अश्विन ने चुनी IPL की ऑल टाइम XI, जानें रोहित-धोनी में से किसे चुना कप्तान

बीसीसीआई ने अभी तक एसएमएटी के लिए प्लेइंग कंडीसन के बारे में नहीं बताया है। बीसीसीआई द्वारा सीजन के अन्य आगामी घरेलू इवेंट्स के लिए नियमों, दिशानिर्देशों और खेल की शर्तों को जारी किए हुए तीन सप्ताह से अधिक समय हो गया है। हालांकि, राज्य संघों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि क्या ये दो नियम जारी रहेंगे। मुख्य मुद्दा इम्पैक्ट प्लेयर नियम है, जो क्रिकेट जगत के भीतर चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में जहीर खान ने इस नियम को सपोर्ट किया था लेकिन कई खिलाड़ियों और कोचों के इसके विपरीत विचार हैं।

 

ये भी पढ़े:IPL 2025: ये हैं वह 5 कारण, जिसके चलते जडेजा को रिलीज कर सकती है CSK

जहीर ने कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर बहस चल रही है। मैं इसके समर्थन में हूं। इसने निश्चित रूप से कई अनकैप्ड भारतीय प्रतिभाओं को अवसर प्रदान किए हैं। यह कुछ ऐसा है जिसे आप मेगा ऑक्शन में देखेंगे जब टीमों की उनपर नजर होगी। उन्होंने आगे कहा कि जहां तक ​​ऑलराउंडर्स की बात है तो अभी इम्पैक्ट नियम के कारण हाफ ऑलराउंडर के लिए कोई जगह नहीं है। लेकिन अगर आप वाकई ऑलराउंडर हैं तो आपको कोई नहीं रोक सकता। जहीर को हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का मेंटोर नियुक्त किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें