Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़R Ashwin all time IPL XI Virat Kohli Jasprit Bumrah Rohit sharma or ms Dhoni know who was chosen as captain between

अश्विन की ऑल टाइम IPL XI में कोहली-बुमराह समेत 7 भारतीय, जानें रोहित-धोनी में से किसे चुना कप्तान

  • अश्विन ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल प्लेइंग XI का कप्तान रोहित शर्मा नहीं बल्कि एमएस धोनी को चुना है। इन दोनों ही दिग्गजों ने मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को रिकॉर्ड 5-5 खिताब जीताए हैं। आईए एक नजर डालते हैं अश्विन की ऑल टाइम आईपीएल XI पर-

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 29 Aug 2024 08:22 AM
share Share

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में अपनी ऑल टाइम आईपीएल XI का ऐलान किया है। इस टीम में उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी समेत 7 भारतीयों को रखा है और 4 विदेशी खिलाड़ियों को जगह दी है। वहीं अश्विन ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल प्लेइंग XI का कप्तान रोहित शर्मा नहीं बल्कि एमएस धोनी को चुना है। इन दोनों ही दिग्गजों ने मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को रिकॉर्ड 5-5 खिताब जीताए हैं। आईए एक नजर डालते हैं अश्विन की ऑल टाइम आईपीएल XI पर-

आर अश्विन ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल XI में बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को चुना है।

 

ये भी पढ़ें:डाविड मलान ने लिया रिटायरमेंट, बोले- मैं तो पहले ही रिटायर हो जाता, अगर…

विराट कोहली 8004 रनों के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, वहीं हिटमैन रोहित शर्मा 6628 रनों के साथ इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। विराट कोहली 8 शतकों के साथ आईपीएल में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। ये दोनों स्टार प्लेयर बतौर ओपनर धमाल मचा सकते हैं।

अश्विन ने अपनी टीम में नंबर-3 पर 'मिस्टर आईपीएल' और 'चिन्ना थाला' जैसे नामों से मशूहर सुरेश रैना को रखा है। सीएसके को सफल टीम बनाने में रैना का काफी अहम रोल रहा है और उन्होंने इस नंबर पर चेन्नई के लिए काफी लाजवाब पारियां खेली हैं।

नंबर-4 पर अश्विन ने मौजूदा समय में टी20 फॉर्मेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और नंबर-5 पर एबी डी विलियर्स को रखा है। कोहली-रोहित और रैना से छुटकारा पाने के बाद विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को मिडिल ऑर्डर में सूर्या और एबीडी से निपटना होगा। ये दोनों फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:IPL ऑक्शन पर पड़ेगा ‘इंपैक्ट प्लेयर’ नियम का असर? जहीर बोले- भारतीय प्लेयर्स को…

आर अश्विन ने अपनी ऑल टाइम XI का कप्तान और विकेट कीपर एमएस धोनी को चुना है और उन्हें नंबर-6 पर रखा है। बात हो डेथ ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने की या सबसे ज्यादा छक्के लगाने की, हर लिस्ट में माही का नाम टॉप खिलाड़ियों में नजर आएगा। वहीं विकेट के पीछे उनकी तेजी का तो हर कोई कायल है।

अश्विन ने अपनी इस टीम में दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों को चुना है। स्पिनर्स के रूप में उन्होंने अफगानिस्तान के राशिद खान और वेस्टइंडीज के सुनील नरेन को जगह दी है। वहीं तेज गेंदबाजों में उन्होंने भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह के साथ लसिथ मलिंगा को चुना है।

आर अश्विन की ऑल टाइम आईपीएल XI- रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, एबी डी विलियर्स, एमएस धोनी, राशिद खान, सुनील नरेन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें