Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़CSK may release Ravindra Jadeja for IPL 2025 due to these 5 reasons

IPL 2025: ये हैं वह 5 कारण, जिसके चलते रविंद्र जडेजा को रिलीज कर सकती है CSK

  • चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके अपने सबसे ज्यादा कीमत वाले रिटेन खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है। ये कोई और नहीं, बल्कि रविंद्र जडेजा हो सकते हैं, जिनको 16 करोड़ रुपये में आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले टीम ने रिटेन किया था।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 07:42 AM
share Share

चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए रणनीति बना रही होगी और फ्रेंचाइजी ने लगभग ये भी तय कर लिया होगा कि किस खिलाड़ी को रिटेन करना है और किसे रिलीज करना है। रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों में दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का नाम भी शामिल हो सकता है। इसके पीछे एक या दो नहीं, बल्कि पूरे पांच कारण हैं। पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स क्यों जडेजा को रिलीज कर सकती है, ये आप जान लीजिए।

1. खराब फॉर्म

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की फॉर्म टी20 क्रिकेट में अच्छी नहीं है। यहां तक कि आईपीएल 2024 में वे गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। हालांकि, आईपीएल 2023 का फाइनल जिताने में उनका अहम रोल था, लेकिन 2024 के सीजन में वे रन बनाने के लिए और विकेट चटकाने के लिए तरसे थे। 14 मैचों में 267 रन और इतने ही मैचों में 8 विकेट निकाले थे।

2. ज्यादा सैलरी

जडेजा को रिलीज करने के पीछे चेन्नई सुपर किंग्स की मंशा ये भी हो सकती है कि अगले 3 या 5 साल के नजरिए से किसी अन्य खिलाड़ी पर दांव खेला जाएगा और रविंद्र जडेजा को मिलने वाली रकम को बचाया जाए। मौजूदा समय में रविंद्र जडेजा 16 करोड़ रुपये में सीएसके से जुड़े हुए हैं।

ये भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया की टीम में सचिन तेंदुलकर को चाहते हैं ये 4 क्रिकेटर, लेकिन एक गेंदबाज ने लिया जसप्रीत बुमराह का नाम

3. T20I से रिटायरमेंट

रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है और उनकी फॉर्म भी टी20 क्रिकेट में अच्छी नहीं है, जो रिलीज किए जाने के पीछे तीसरी बड़ी वजह बन सकती है। सीएसके ब्रांड वैल्यू भी देखती है और जडेजा ने रिटायरमेंट ले लिया है तो उनकी ब्रांड वैल्यू भी जरूर घटेगी।

4. इम्पैक्ट प्लेयर रूल

ऑलराउंडर का रोल आईपीएल में अब काफी कम हो चुका है, क्योंकि इम्पैक्ट प्लेयर रूल लागू है और इस वजह से रविंद्र जडेजा को रिलीज किया जा सकता है। आईपीएल में अब आप प्लेइंग इलेवन में से किसी को भी बाहर कर सकते हैं और टीम शीट में 11 खिलाड़ियों से अलग चुने गए खिलाड़ियों में किसी एक को चुन सकते हैं।

5. युवाओं को मौका

चेन्नई सुपर किंग्स भले ही एमएस धोनी को रिटायरमेंट के बाद से लगातार रिटेन करती आ रही है, लेकिन बाकी खिलाड़ियों पर ऐसा दांव सीएसके नहीं खेलती है। युवाओं के साथ वे बने रहना चाहते हैं। मौजूदा समय में उनके पास रुतुराज गायकवाड़, समीर रिज्वी, शेक रसीद और शिवम दुबे जैसे विकल्प हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें