Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma might break three big records of Shahid Afridi if he hits these many sixes during India vs Sri Lanka ODI Series

IND vs SL: रोहित शर्मा ने अगर बरसाए SIX, तो ध्वस्त होंगे शाहिद अफरीदी के तीन महारिकॉर्ड्स

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद क्रिकेट के मैदान पर आज वापसी करने जा रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ उनकी मैदान पर वापसी होने जा रही है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 2 Aug 2024 09:28 AM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद क्रिकेट के मैदान पर आज से वापसी करने जा रहे हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज भारत ने 3-0 से अपने नाम की और अब आज से तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सीरीज के साथ मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। रोहित शर्मा इस सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में शाहिद अफरीदी के एक नहीं बल्कि तीन महारिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं। चलिए जानते हैं कि कौन सा रिकॉर्ड ध्वस्त करने के लिए रोहित को जड़ने होंगे कितने छक्के-

श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल छक्के

श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा के खाते में 50 वनडे इंटरनेशनल छक्के हैं और शाहिद अफरीदी इस लिस्ट में 63 छक्कों के साथ टॉप पर विराजमान हैं। रोहित अगर इस सीरीज में 14 छक्के लगा लेते हैं, तो वो शाहिद अफरीदी से इस मामले में भी आगे निकल जाएंगे। और श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल छक्के लगाने वाले बैटर बन जाएंगे।

ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा नहीं कर पा रहे अपने T20I रिटायरमेंट पर विश्वास, बोले- मुझे लगता है कि मुझे आराम दिया गया है...
ये भी पढ़ें:बाप बेटी फाइनली मिल गए, अल्लाह ने चाहा तो शमी भी…हसीन जहां ने क्या कुछ कहा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें