Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Prithvi Shaw says I have been going alone even for watching movie Sath me Jaana hi band kar diya hoon

पृथ्वी शॉ को दोस्तों से लगता है डर, बोले- अब अकेले रहना पसंद है, बाहर जाना ही बंद कर दिया है

पृथ्वी शॉ ने कहा है कि अब अकेले रहना पसंद है। साथ में बाहर जाना ही बंद कर दिया है। वे हाल ही में एक विवाद में फंस गए थे, जब एक लड़की के साथ उनकी झड़प हो गई थी। वे काउंटी चैंपियनशिप खेलने वाले हैं। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 July 2023 04:55 AM
share Share

टीम इंडिया के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने दावा किया है कि अब उन्होंने अकेले रहना, खाना, खेलना और फिल्में देखना पसंद कर लिया है। वह जब भी किसी के साथ जाते हैं तो कुछ न कुछ बात हो जाती है। ऐसे में वे अकेले रहना ही पसंद कर रहे हैं। काउंटी चैंपियनशिप खेलने के लिए इंग्लैंड जाने से पहले वे खुश नजर आए। हालांकि, वे देवधर ट्रॉफी में नहीं खेल रहे। इसको लेकर उन्होंने कहा है कि वह टीम में वापसी करने के लिए अपनी तैयारी अच्छी करना चाहते हैं। शॉ ने उस बारे में बात की, जिसमें उनका विवाद एक लड़की से हो गया था। 

पृथ्वी शॉ से क्रिकबज के इंटरव्यू में पूछा गया क्या वे आत्मचिंतन करते हैं? तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "मैं कुछ चीजों के बारे में सोचता हूं, लेकिन जब मैं अपने कमरे में होता हूं बहुत अधिक दबाव नहीं लेता। अगर मैं जल्दी आउट हो गया तो ऐसा नहीं है कि मैं दोबारा जाकर बल्लेबाजी कर सकता हूं। इसलिए मेरा ध्यान मेरी अगली पारी पर है। मैं बस अपने कमरे में वापस जाता हूं और आराम करता हूं, नहाता हूं और प्लेस्टेशन - फीफा, कॉल ऑफ ड्यूटी या अनचार्टेड खेलता हूं। अगर मैं बाहर जाऊंगा तो लोग परेशान करेंगे।" 

पृथ्वी शॉ ने आगे कहा, "वे सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ डालेंगे, इसलिए मैं इन दिनों बाहर नहीं निकलना पसंद करता हूं। मैं बाहर जाकर क्या करूं? जहां भी जाऊं, कुछ ना कुछ होता है (हंसते हुए)। जाना ही बंद कर दिया हूं। इन दिनों, मैं लंच और डिनर के लिए भी अकेले जा रहा हूं। मुझे अब अकेले रहना अच्छा लगने लगा है। कुछ दिन पहले मैं अकेले ही एक फिल्म देखने गया था - इनसिडियस। बाप रे बाप, खतरनाक फिल्म थी बहुत। खुशी है कि यह 3डी में नहीं था। मैं अकेला था, किसी को अपने पास आकर बैठने के लिए भी नहीं कह सकता था (हंसते हुए)।"

वहीं, टीम से बाहर किए जाने पर शॉ ने कहा, "जब मुझे (भारतीय टीम से) बाहर किया गया, तो मुझे इसका कारण पता नहीं चला। कोई कह रहा था कि यह फिटनेस हो सकती है, लेकिन निश्चित रूप से मैं यहां (बेंगलुरु) आया और एनसीए में सभी टेस्ट पास किए, फिर से रन बनाए और फिर से टी20 टीम में वापस आया, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ फिर मौका नहीं मिला। मैं निराश हूं, लेकिन आपको बस आगे बढ़ना है। मैं कुछ नहीं कर सकता, मैं किसी से लड़ नहीं सकता। एक व्यक्ति के रूप में, मैं सिर्फ अपने क्षेत्र में रहना पसंद करता हूं।" 

दोस्ती को लेकर पृथ्वी शॉ ने कहा, "मुझे दोस्त बनाना पसंद नहीं है। इस पीढ़ी के साथ यही हो रहा है। आप अपने विचार किसी और के साथ शेयर नहीं कर सकते। यदि आप मुझसे व्यक्तिगत रूप से पूछें तो यह बहुत डरावना है। डर लगता है आजकल अपने विचार शेयर करने के लिए। अगले दिन सोशल मीडिया में आ जाता है। मेरे बहुत कम दोस्त हैं, केवल कुछ दोस्त हैं, और उनके साथ भी मैं सब कुछ शेयर नहीं करता, बस कुछ ही बातें शेयर करता हूं।" 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें