Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan vs Sri Lanka Playing XI announced a day before and then changed Fakhar Zaman back in team

Pakistan vs Sri Lanka: एक दिन पहले प्लेइंग XI का ऐलान कर फिर टॉस के समय बदला, बाबर आजम का उड़ा मजाक

पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका मैच के लिए पाकिस्तान ने एक दिन पहले ही प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया था, लेकिन टॉस के समय कप्तान बाबर आजम ने फिर इसमें बदलाव किए, जिसको लेकर उनका मजाक भी उड़ाया जा रहा है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 14 Sep 2023 05:47 PM
share Share

एशिया कप 2023 का आगाज पाकिस्तान के लिए काफी शानदार रहा था। पाकिस्तान ने ओपनिंग मैच में नेपाल को हराया फिर भारत को ग्रुप मैच में 266 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया था। हालांकि भारत के खिलाफ पाकिस्तान का ग्रुप मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। इसके बाद सुपर-4 में अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को धो डाला। यहां तक सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन 10-11 सितंबर को टीम इंडिया ने पाकिस्तान की ऐसी बैंड बजाई, जिसके बाद टूर्नामेंट में उसकी स्थिति काफी खराब हो गई। 10 सितंबर को खेला जाना वाला मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हो पाया था और 11 सितंबर रिजर्व डे पर रिजल्ट आया था। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और केएल राहुल ने मिलकर पाकिस्तान के वर्ल्ड क्लास बॉलिंग अटैक के खिलाफ 50 ओवर में दो विकेट पर 356 रन ठोक डाले। इस मैच से पाकिस्तान का कॉन्फिडेन्स तो डगमगाया ही, साथ ही खिलाड़ियों की चोट ने बाबर आजम की टेंशन को और दोगुना कर दिया। श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 के आखिरी मैच से एक दिन पहले पाकिस्तान ने प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया था, लेकिन टॉस के समय फिर से कप्तान बाबर को इसमें बदलाव करना पड़ा।

बाबर आजम ने टॉस जीतने के बाद कहा, 'हम पहले बैटिंग करेंगे। हम कोशिश करेंगे कि स्कोरकार्ड पर रन जोड़ सकें और फिर दूसरी पारी में श्रीलंका पर दबाव बना सके। यह पिच दूसरी पारी में अलग तरह से बर्ताव करती है। इमाम उल हक को पीठ में ऐंठन है और फखर जमां टीम में वापस आ रहे हैं। सउद शकील को बुखार है, तो उनकी जगह अब्दुल्ला शफीक खेल रहे हैं।'

नसीम शाह, हारिस राउफ और आगा सलमान पहले ही चोट के चलते इस अहम मुकाबले में नहीं खेल पा रहे हैं। पाकिस्तान का प्लेइंग XI- फखर जमां, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान।

ये भी पढ़ें:PAK vs SL : जमान खान ने पाकिस्तान के लिए किया वनडे डेब्यू, हारिस राउफ ने दी कैप
ये भी पढ़ें:Pakistan vs Sri lanka Weather Updates: पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका मैच अगर चढ़ा बारिश की भेंट, तो क्या होगा? जानें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें