Pakistan vs Sri Lanka Asia Cup 2023: क्या है कटऑफ टाइम, कितने ओवरों तक कराया जा सकता है मैच
पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका मैच बारिश के चलते शुरू नहीं हो पाया है। कोलंबो में लगातार हो रही बारिश के चलते मैच शुरू ही नहीं हो पाया है। जानें मैच कितने ओवरों तक का कितने बजे तक कराया जा सकता है।
एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में भारत से कौन सी टीम भिड़ेगी, इसका फैसला आज होना है, लेकिन कोलंबो में लगातार हो रही बारिश के चलते पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका मैच देरी से शुरू हुआ। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर यह मैच खेला जा रहा है, लेकिन बारिश के चलते टॉस बहुत देरी से हुआ। बारिश के चलते मैच शाम 4:30 बजे तक शुरू नहीं हो पाया था, तो ऐसे में ओवर कटने शुरू हो गए। 5 बजे टॉस हुआ जबकि 15 मिनट बाद ही पारी शुरू हुई। 45-45 ओवर का मैच कराया जा रहा है, इसके अलावा वनडे मैच को कम से कम 20 ओवर का कराया जा सकता है, जिसके लिए कट-ऑफ टाइम रात 9:02 बजे तक का रखा गया था। अगर पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका मैच शुरू होने के बावजूद बारिश के चलते रद्द होता है, तो ऐसे में फाइनल में श्रीलंका पहुंचेगा, क्योंकि पाकिस्तान का नेट रनरेट बहुत ज्यादा खराब है।
श्रीलंका का नेट रनरेट -0.200 है, जबकि पाकिस्तान का नेट रनरेट -1.892 है। पाकिस्तान ने इस मैच के लिए प्लेइंग XI में पांच बदलाव किए हैं। सलामी बल्लेबाज फखर जमां को बाहर का रास्ता दिखाया गया था, लेकिन इमाम उल हक की चोट के चलते फखर प्लेइंग XI का हिस्सा हैं। नसीम शाह और हारिस राउफ चोट के चलते यह मैच नहीं खेल रहे हैं। पाकिस्तान की ओर से हारिस राउफ ने जमान खान को डेब्यू कैप थमाई है। नसीम खान की जगह मोहम्मद वसीम जूनियर को टीम में जगह मिली है।
फखर जमां के साथ पारी का आगाज अब्दुल्ला शफीक ने किया है। आगा सलमान को भारत के खिलाफ मैच में चोट लगी थी, तो वह भी प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं हैं। इसी मैदान पर भारत को कल अपना आखिरी सुपर-4 मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। इसी मैदान पर 17 सितंबर को फाइनल मैच भी खेला जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।