Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan vs Sri Lanka KRK on Babar Azam Har Match main Lukkhe Ki Tarah out Hokar Chala Jata Hai

Pakistan vs Sri Lanka: KRK ने ली बाबर आजम की फिरकी, हर मैच में तो लुक्खे की तरह आउट हो जाता है...

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इन दिनों आलोचकों के निशाने पर हैं। एशिया कप में नेपाल के खिलाफ 151 रन बनाने वाले बाबर भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश के खिलाफ फेल रहे, जिसके चलते उनका मजाक उड़ रहा है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 15 Sep 2023 11:58 AM
share Share
Follow Us on

एशिया कप 2023 की शुरुआत बाबर आजम ने धमाकेदार शतक के साथ की थी। नेपाल के खिलाफ बाबर आजम ने 151 रनों की पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद बाकी मैचों में वह टांय-टांय फिस्स ही होते गए और यही वजह है कि पाकिस्तान के एशिया कप 2023 से बाहर होते ही बाबर आजम आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। कमाल राशिद खान (केआरके) ने बाबर आजम के लिए जो कुछ लिखा है, वह काफी वायरल हो रहा है। केआरके ने सोशल मीडिया पर बाबर आजम के लिए लिखा कि वह कहां से नंबर-1 प्लेयर हैं। आईसीसी वनडे बैटर्स की रैंकिंग में बाबर आजम टॉप पर हैं।

केआरके ने लिखा, 'ये बाबर आजम कहां का नंबर-1 प्लेयर है। हर मैच में तो लुक्खे की तरह आउट होकर चला जाता है। नेपाल के खिलाफ 100 बनाकर कोई नंबर-1 प्लेयर होता है क्या?' एशिया कप 2023 के आगाज से पहले पाकिस्तान नंबर-1 वनडे टीम भी बना था और खत्म होने तक पाकिस्तान तीसरे पायदान पर खिसक चुका है। नेपाल के खिलाफ 151 रन बनाने के बाद बाबर को ग्रुप स्टेज में भारत के खिलाफ बैटिंग का मौका नहीं मिला था।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान की हार से भारत को आईसीसी रैंकिंग में जबरदस्त फायदा, टॉप-2 में पहुंची रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड

इसके बाद सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ  उन्होंने 17, भारत के खिलाफ सुपर-4 में 10 और श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 में 29 रन बनाए। एशिया कप 2023 का फाइनल अब भारत और श्रीलंका के बीच होना है। एशिया कप के इतिहास में आजतक कभी इंडिया वर्सेस पाकिस्तान फाइनल मैच नहीं हुआ है और इस बार भी ऐसा नहीं हो रहा है।

ये भी पढ़ें:Pakistan vs Sri Lanka: पाकिस्तान की हार पर बाबर आजम का रिऐक्शन वायरल, VIDEO बार-बार देख रहे लोग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें