Pakistan vs Sri Lanka: पाकिस्तान की हार पर बाबर आजम का रिऐक्शन वायरल, VIDEO बार-बार देख रहे लोग
पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका मैच रोमांच की हद तक पहुंचा, लेकिन अंत में श्रीलंका ने आखिरी गेंद पर दो विकेट से जीत दर्ज की। आखिरी गेंद पर मिली हार के बाद बाबर आजम का रिऐक्शन जमकर वायरल हो रहा है।
एशिया कप के इतिहास में कभी भी इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच फाइनल में नहीं हुआ है और यह सिलसिला इस बार भी जारी है। एशिया कप 2023 सुपर-4 में श्रीलंका ने आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को दो विकेट से हराया और एशिया कप 2023 फाइनल का टिकट पक्का किया। टीम इंडिया सुपर-4 में पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं बांग्लादेश पाकिस्तान और श्रीलंका से हारकर पहले ही फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका था। ऐसे में 14 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया सुपर-4 मुकाबला किसी सेमीफाइनल से कम नहीं था। पाकिस्तान ने आखिरी दो ओवर में दमदार वापसी की थी, लेकिन चरित असालंका ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम और फैन्स दोनों का दिल तोड़ दिया। श्रीलंका को आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रनों की जरूरत थी, जमान खान की गेंद पर असालंका ने दो रन चुराए और इस दौरान पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम के चेहरे का रंग ही मानों उड़ गया।
श्रीलंका के विनिंग सेलिब्रेशन के वीडियो में बाबर आजम का रिऐक्शन भी जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लोग बार-बार देख रहे हैं। मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया। पाकिस्तान ने 42 ओवर में सात विकेट पर 252 रन बनाए, डकवर्थ लुइस मेथड से श्रीलंका को 42 ओवर में 252 रनों का टारगेट मिला। बारिश के चलते यह टारगेट रिवाइज किया गया था। 40 ओवर में श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट पर 240 रन था। उसे आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 12 रन बनाने थे, जबकि पांच विकेट बचे थे।
सबको लग रहा था कि श्रीलंका आसानी से यह मैच अपने नाम कर लेगा। शाहीन अफरीदी 41वां ओवर करने आए और महज चार खर्चे जबकि लगातार दो गेंद पर दो विकेट निकाले। अफरीदी ने धनंजय डिसिल्वा और दुुनिथ वेलालगे को आउट कर पाकिस्तान को मैच में वापसी दिला दी। अब आखिरी ओवर में जीत के लिए आठ रनों की जरूरत थी, जबकि तीन विकेट श्रीलंका के पास बचे थे। खैर जैसे-तैसे श्रीलंका ने जीत दर्ज की और फाइनल में जगह पक्की कर ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।