Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan broke India and England world record with Test win against Sri Lanka

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट जीत के साथ पाकिस्तान ने तोड़ा भारत और इंग्लैंड का वर्ल्ड रिकॉर्ड

पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच अपने नाम किया। पाकिस्तान की श्रीलंका में यह 10वीं टेस्ट जीत थी। पाकिस्तान के नाम अब श्रीलंका में सबसे ज्यादा टेस्ट जीत का रिकॉर्ड है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 20 July 2023 02:07 PM
share Share

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में पाकिस्तान ने दमदार शुरुआत करते हुए अपने पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को चार विकेट से हराया। दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच श्रीलंका के किले कहे जाने वाले गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जहां पाकिस्तान ने पांचवें दिन चार विकेट से जीत दर्ज की। यह श्रीलंका में पाकिस्तान की 10वीं टेस्ट जीत थी। इस तरह से श्रीलंका में किसी विदेशी टीम द्वारा सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अब पाकिस्तान के नाम हो गया है। इससे पहले पाकिस्तान, भारत और इंग्लैंड तीनों के खाते में श्रीलंका में नौ-नौ टेस्ट जीत दर्ज थीं। पाकिस्तान का यह श्रीलंका में 26वां टेस्ट मैच था, जिसमें से उसने 10 जीते हैं। वहीं भारत ने श्रीलंका में कुल 24 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से नौ में जीत दर्ज की। श्रीलंका में इंग्लैंड ने कुल 18 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से नौ में जीत दर्ज की है। 

इंग्लैंड और भारत के बाद नंबर आता है ऑस्ट्रेलिया का, जिसमें श्रीलंका में 18 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से सात में जीत दर्ज की है। इसके बाद न्यूजीलैंड का नंबर आता है, जिसमें श्रीलंका में 17 टेस्ट मैच खेले, जिसमें से पांच जीते हैं। मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पाकिस्तान को जीत के लिए 131 रनों का टारगेट दिया था। पाकिस्तान ने 79 रनों तक चार विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका इस मैच में कुछ चमत्कार कर सकता है।

इमाम उल हक एक छोर पर टिके रहे और पचासा ठोककर पाकिस्तान को जीत दिलाकर ही मैदान से लौटे। कप्तान बाबर आजम ने 24 रनों की पारी खेली। जबकि पहली पारी में डबल सेंचुरी लगाने वाले सऊद शकील 30 रन बनाकर आउट हुए। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 24 जुलाई से कोलंबो में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:WTC Points Table: श्रीलंका को धूल चटाकर पाकिस्तान ने WTC प्वाइंट्स टेबल में खोला खाता, भारत नंबर-1 पर बरकरार
ये भी पढ़ें:SL vs PAK Highlights: पाकिस्तान ने 4 विकेट से श्रीलंका को हराया, दोहरा शतक बनाने वाला ये खिलाड़ी बना जीत का हीरो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें