Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK batsman Khurram Manzoor strange statement compared himself with Virat Kohli

कौन है PAK क्रिकेटर खुर्रम? जिसने खुद को बताया विराट कोहली से बेहतर

विराट कोहली मौजूदा समय के ही नहीं बल्कि सर्वकालिक बेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल किए जाते हैं। पाकिस्तान के ऐसे क्रिकेटर ने अपनी तुलना विराट से की, जिसका नाम की बहुत से लोगों ने नहीं सुना है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 25 Jan 2023 12:41 PM
share Share
Follow Us on

विराट कोहली के खाते में 46 वनडे इंटरनेशनल शतक दर्ज हैं। वह वनडे इंटरनेशनल में शतकों के अर्धशतक से महज चार शतक दूर हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट को मौजूदा समय के ही नहीं बल्कि सर्वकालिक बेस्ट बल्लेबाजों में शामिल किया जाता है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ से उनकी तुलना होती रही है, लेकिन पाकिस्तान के एक ऐसे क्रिकेटर ने विराट से अपनी तुलना की है, जिसका नाम ही बहुत से लोगों ने नहीं सुना होगा। मौजूदा समय में जहां विराट की तुलना स्मिथ, बाबर से होती है, तो वहीं विव रिचर्ड्स, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों से भी उनकी तुलना की जाती रही है, लेकिन खुर्रम मंजूर ने खुद को विराट से बेहतर बताकर सबको चौंका डाला।

2016 एशिया कप का वह मैच था और इस टूर्नामेंट के बाद उन्हें फिर से कभी पाकिस्तान की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला। अपने यूट्यूब चैनल पर नादिर अली से बातचीत के दौरान खुर्रम ने कहा, 'मैं विराट कोहली से खुद की तुलना नहीं कर रहा हूं, लेकिन फैक्ट यह है कि 50 ओवर क्रिकेट में जो भी टॉप-10 बल्लेबाज हैं, मैं उनमें सबसे ऊपर हूं। मेरे बाद विराट कोहली का नंबर आता है। लिस्ट ए क्रिकेट में मेरा कनवर्जन रेट विराट से बेहतर है। उसने हर छह पारी में एक शतक लगाया है और मैंने 5.68 पारियों में एक शतक ठोका है।'

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने 48 पारियों में 24 शतक ठोके हैं। 2015 से लेकर अभी तक पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाजों ने जितने रन बनाए हैं, मैंने उससे ज्यादा रन बनाए हैं। नैशनल टी20 में भी मैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी रहा हूं। लेकिन फिर भी मुझे इग्नोर किया गया और किसी ने भी मुझे टीम से बाहर करने का कोई सॉलिड रीजन नहीं दिया।'

ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा आउट होते हैं, विराट कोहली आते हैं... हेड कोच राहुल द्रविड़ के सवाल पर शुभमन गिल के जवाब ने जीता दिल
ये भी पढ़ें:IND vs NZ : बल्लेबाज डेरिल मिशेल मना करते रहा...,विराट कोहली करने लगे डांस; आखिरी मैच में हुआ गजब का ड्रामा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें