ICC World Cup PAK vs SL: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का श्रीलंका के खिलाफ है धांसू रिकॉर्ड, होश उड़ाएंगे ये आंकड़े
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में जिस तरह से कभी पाकिस्तान को भारत के खिलाफ जीत नसीब नहीं हुई है, उसी तरह से श्रीलंका कभी पाकिस्तान को हरा नहीं पाया है। पाकिस्तान ने सातों मैच जीते हैं।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में आज दो मैच हैं, जिसमें दूसरा मैच श्रीलंका वर्सेस पाकिस्तान है। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका के बीच पहला वर्ल्ड कप मैच 1975 में खेला गया था, जहां पाकिस्तान ने 192 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की थी। जिस तरह से ODI वर्ल्ड कप में कभी भी पाकिस्तान को भारत के खिलाफ जीत नसीब नहीं हुई है, उसी तरह से क्रिकेट के इस महाकुंभ में कभी भी श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत नहीं दर्ज की है। पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों ने एक-एक वर्ल्ड कप खिताब जीते हैं। पाकिस्तान ने 1992 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था, तो वहीं श्रीलंका ने 1996 वर्ल्ड कप जीता था। 1996 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कोई भी मैच नहीं खेला गया था। आईसीसी वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका मैच कुल आठ बार हुआ है, जिसमें से एक बार मैच बारिश में धुला है, जबकि बाकी सात बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है।
दसुन शनाका की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम वर्ल्ड कप 2023 में इस रिकॉर्ड को बेहतर करने के इरादे से उतरेगी। 1983 में जब पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका मैच हुआ था, तब पाकिस्तान ने 50 रनों से जीत दर्ज की थी। इसके बाद दोनों टीमें 1983 में एक बार फिर आमने-सामने थीं और तब पाकिस्तान ने 11 रनों से करीबी जीत दर्ज की थी। इसके बाद पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका मैच 1987 वर्ल्ड कप में खेला गया, यह मैच पाकिस्तान के हैदराबाद में हुआ था। तब पाकिस्तान ने 15 रनों से जीत दर्ज की थी।
1987 में ही फैसलाबाद में पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका मैच हुआ था और तब पाकिस्तान ने 113 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। 1992 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका मैच पर्थ में खेला गया था और तब पाकिस्तान ने चार विकेट से जीत हासिल की थी। 1996 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका मैच हुआ ही नहीं, जबकि 2011 में श्रीलंका को पाकिस्तान के खिलाफ 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमें एक ही ग्रुप में थीं। तब यह मैच कोलंबो में खेला गया था। आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 में पाकिस्तान सेमीफाइनल में भारत से हारकर बाहर हुआ था और फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराकर खिताब पर कब्जा किया था।
2019 में पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका मैच ब्रिस्टल में खेला जाना था। बिना एक भी गेंद हुए बारिश के चलते मैच को रद्द घोषित कर दिया गया था। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की बात करें तो पाकिस्तान ने अपना पहला मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ जीता है, वहीं श्रीलंका को अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 102 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।