Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Rankings Annual Update India loses the number 1 Test Team crown Australia On Top

ICC Rankings Annual Update: भारत से छिना नंबर-1 टेस्ट टीम का ताज, वनडे और टी20 में बादशाहत बरकरार

ICC Rankings Annual Update: आईसीसी ने सालाना अपडेट के बाद ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। इस अपडेट के बाद भारत से नंबर-1 टेस्ट टीम का ताज छिन गया है, हालांकि वनडे और टी20 में भारत की बादशाहत बरकरार है।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 3 May 2024 02:16 PM
share Share
Follow Us on

ICC Rankings Annual Update- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने शुक्रवार 3 मई को टेस्ट, वनडे और टी20 रैंकिंग का सालाना अपडेट जारी कर दिया है। इस अपडेट के बाद भारत से नंबर-1 टेस्ट का ताज छिन गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में भारत को धूल चटाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब टेस्ट में पहला पायदान हासिल किया है। हालांकि भारत की वनडे और टी20 में बादशाहत बरकरार है, टीम इंडिया इन दोनों फॉर्मेट में पहले स्थान पर बनी हुई है। आईसीसी के इस सालाना अपडेट के बाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 124 रेटिंग है, वहीं भारत 120 रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर है। वहीं इंग्लैंड 105 रेटिंग्स के साथ तीसरे पायदान पर है।

इनके अलावा टेस्ट रैंकिंग में चौथे से नौवें पायदान तक किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। साउथ अफ्रीका (103) चौथे, न्यूजीलैंड (96) 5वें, पाकिस्तान (89) 6ठे, श्रीलंका (83) 7वें, वेस्टइंडीज (82) 8वें और बांग्लादेश (53) 9वें के स्थान पर है।

सभी टीमों के मई 2021 के बाद के परफॉर्मेंस का असर ताजा रैंकिंग पर पड़ा है। मई 2021 और मई 2023 के बीच के सभी रिजल्ट को 50 प्रतिशत महत्व दिया गया है, वहीं अगले 12 महीनों में - जिसमें ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल जीत भी शामिल है - उसे 100 प्रतिशत महत्व दिया गया है।

 

वनडे में भारत की बादशाहत

हालांकि टेस्ट टीम में नंबर-1 का ताज खोने वाली टीम इंडिया की लिमिटेड ओवर क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट में बादशाहत बरकरार है। बात वनडे रैंकिंग की करें तो ताजा अपडेट के बाद भारत 122 रेटिंग्स के साथ पहले तो ऑस्ट्रेलिया 116 रेटिंग्स के साथ दूसरे पायदान पर है। भारत के पास 6 रेटिंग्स की बढ़त है। इस सूची में साउथ अफ्रीका 112 रेटिंग्स के साथ ऑस्ट्रेलिया के करीब पहुंच गई है, वह तीसरे पायदान पर है। जबकि पाकिस्तान 106 और न्यूजीलैंड 101 रेटिंग के साथ टॉप-5 में हैं।

इंग्लैंड (95) इस सूची में 6ठे, श्रीलंका (93) 7वें, बांग्लादेश (86) 8वें, अफगानिस्तान (80) 9वें और वेस्टइंडीज (69) 10वें पायदान पर हैं।

टी20 में भी भारत का राज

आईसीसी के सालाना अपडेट के बाद भारत टी20 रैंकिंग में 264 रेटिंग्स के साथ सबसे ऊपर पहले पायदान पर है। यहां भी ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर है। उनके खाते में 257 रेटिंग है। तीसरे नंबर पर मौजूद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 रेटिंग्स का अंतर रह गया है। इंग्लैंड 252 रेटिंग्स के साथ तीसरे स्थान पर है।

साउथ अफ्रीका (250) दो पायदान की छलांग लगाकर छठे से चौथे स्थान पर पहुंच गया है और वह इंग्लैंड से केवल दो रेटिंग पीछे है, पाकिस्तान (247) को दो स्थान का नुकसान हुआ है वह अब सातवें स्थान पर है। स्कॉटलैंड (192) जिम्बाब्वे (191) को पछाड़कर 12वें स्थान पर पहुंच गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें