BANW vs INDW: टीम इंडिया ने 47 रन बनाने के बावजूद जीता दूसरा टी20, हेमलता-राधा ने की बांग्लादेश की खटिया खड़ी
BANW vs INDW 2nd T20I: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टी20 मैच 19 रन से अपने नाम कर लिया। यह मैच बारिश से प्रभावित रहा। हेमलता और राधा ने बांग्लादेश की खटिया खड़ी की।
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला टीम ने मंगलवार को वर्षा बाधित टी-20 मैच में बंगलादेश को डकवर्थ लुईस नियम (डीएलएस पद्धति) के आधार पर 19 रनों से हरा दिया है। मंगलवार को सिलहट के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश की टीम 119 रन पर सिमट गई। राधा यादव 19 रन देकर तीन, दीप्ति शर्मा 14 रन पर दो और श्रेयंका पाटिल ने 24 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए।
इसके बाद बारिश और तूफान के कारण खेल रोके जाने के समय भारतीय टीम ने 5.2 ओवर में एक विकेट पर 47 रन बना लिए थे और स्मृति मंधाना (7 गेंदों में 5) और दयालन हेमलता (24 गेंदों में 41, पांच चौके, दो सिक्स) नाबाद थीं। खेल दोबारा शुरु नहीं होने की स्थिति में डीएलएस नियम के तहत भारतीय टीम को 19 रनों से विजयी घोषित किया गया।
इससे पहले बंगलादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज मुर्शिदा खातून ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे ही ओवर में उसने दिलारा अख्तर (10) का विकेट गवां दिया। उसके बाद शोबना मोस्तारी 15 गेंदों में (19), ऋतु मोनी 18 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुई। मुर्शीदा खातून ने टीम के लिए सर्वाधिक 46 रनों की पारी खेली।
ऐसा लग रहा था जैसे कि भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे बंगलादेश के बल्लेबाजों ने हथियार डाल दिये हो। बंगलादेश की छह बल्लेबाज दहाई आंकडे तक भी नहीं पहुंच सकी। कप्तान निगार सुल्ताना (6), फहिमा खातून (शून्य), सुल्ताना खातून (4), राबेया खान (5), नाहिदा अख्तर (एक) और फरीहा तृस्ना (शून्य) पर आउट हुई। बंगलादेश की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 119 रन पर ऑलआउट गई। भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।