Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़1233 runs 6 Centuries in just 14 days Rohit Sharma Virat Kohli Shubman Gill stats will blow your mind

14 दिन में 1233 रन, छह शतक... शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ऐसे मचाई ODI में तबाही

2023 का पहला महीना अभी खत्म भी नहीं हुआ है और भारत छह वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुका है। इस साल भारत की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर आईसीसी वर्ल्ड कप खेला जाना है और वर्ल्ड कप साल की शुरुआत दमदार हुई है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 27 Jan 2023 12:22 PM
share Share
Follow Us on

भारत की मेजबानी में इस साल अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी वर्ल्ड कप खेला जाना है। ऐसे में सभी टीमों की खास नजर अब 50 ओवर फॉर्मेट क्रिकेट पर टिकी हुई है। टीम इंडिया चाहेगी कि वह 2011 वाला इतिहास फिर दोहराए और होम ग्राउंड पर वर्ल्ड चैंपियन बने। साल 2022 टीम इंडिया के लिए कुछ खास नहीं रहा, लेकिन 2023 की शुरुआत जिस तरह से हुई है, ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम वनडे फॉर्मेट में तो काफी मजबूत नजर आ रही है। टीम इंडिया के टॉप-3 बल्लेबाज जिस तरह की फॉर्म में हैं, अगर वह इस फॉर्म को कायम रखते हैं, तो भारतीय बैटिंग ऑर्डर किसी भी विरोधी बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ा सकता है। 10 जनवरी से 24 जनवरी के बीच टीम इंडिया छह वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुकी है और सभी में जीत दर्ज की है। इन छह मैचों में शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मिलकर कुल 1233 रन ठोके हैं। इन तीनों ने मिलकर कुल छह शतक भी लगाए हैं।

विराट कोहली ने तो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों का सूखा साल 2022 के अंत में खत्म कर दिया था, लेकिन रोहित शर्मा ने अपने वनडे शतकों का इंतजार 2023 में किया। इन दोनों ने फॉर्म में वापसी कर ली है और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल तो इन दिनों ऐसे खेल रहे हैं कि मानो वह आंख बंदकर के भी शतक ठोक सकते हैं। शुभमन गिल ने 10 से 24 जनवरी के बीच खेले गए छह मैचों की छह पारियों में 567 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 113.40 का रहा है। गिल के बल्ले से इस दौरान तीन शतक निकले हैं।

इन्हीं छह वनडे इंटरनेशनल पारियों में रोहित शर्मा ने 54.66 की औसत से कुल 328 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है। विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन-तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज की छह पारियों में 67.60 की औसत से 338 रन बनाए हैं। ये तीनों ही बल्लेबाज आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल हैं। भारत ने 2013 के बाद से कोई आईसीसी इवेंट नहीं जीता है, लेकिन अगर इन तीनों की फॉर्म ऐसे ही जारी रहती है, तो यह साल भारतीय फैन्स को वर्ल्ड कप ट्रॉफी का खास तोहफा भी मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा की तरह शुभमन गिल के सपोर्ट में उतरे टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या, पृथ्वी शॉ को करना होगा इंतजार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें