Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Steve Smith Hit With Injury Ahead Of Champions Trophy 2025 another blow for Australia ahead Sri Lanka Tour

ऑस्ट्रेलिया का दूसरा कप्तान भी चोटिल, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कंगारू टीम को लगा तीसरा झटका

  • पैट कमिंस के बाद ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का दूसरा कप्तान भी चोटिल हो गया है। ये स्टीव स्मिथ हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कंगारू टीम को तीसरा झटका लगा है। कमिंस और हेजलवुड पहले से चोटिल हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 19 Jan 2025 02:35 PM
share Share
Follow Us on

श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चोट के कारण नियमित कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड उपलब्ध नहीं हैं। इसके अलावा इन दोनों दिग्गजों के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने पर भी सवाल है। इस बीच एक और खबर है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक और झटका स्टीव स्मिथ के रूप में लगा है, जो श्रीलंका के दौरे पर टीम की कप्तानी करने वाले हैं। स्टीव स्मिथ को भी चोट लगी है। वे कब तक मैदान पर लौटेंगे, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। स्मिथ के बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जल्द कोई आधिकारिक मेडिकल अपडेट जारी कर सकता है।

स्टीव स्मिथ को बीबीएल के इस सीजन के टी के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच के दौरान चोट लगी। सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए स्टीव स्मिथ को फील्डिंग करते समय कोहनी में तकलीफ महसूस हुई। स्मिथ के हाथ में चोटने लगे से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि टीम के तीन बड़े खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज और फिर महत्वपूर्ण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले चोटिल हो गए हैं। फिलहाल, कोडस्पोर्ट्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि स्मिथ एक विशेषज्ञ से मिलेंगे और उसके बाद ही उनकी चोट की गंभीरता का पता चल सकेगा।

ये भी पढ़ें:WC 2023 के बाद पहली बार ODI क्रिकेट खेलेंगे ये प्लेयर, बुमराह-शमी भी हैं शामिल

स्टीव स्मिथ के लिए मौजूदा प्लान यह है कि वे अगले सप्ताह दुबई में ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़कर 29 जनवरी से शुरू होने वाली श्रीलंका टेस्ट सीरीज की तैयारी करेंगे। यदि स्मिथ की चोट गंभीर है, तो बोर्ड स्मिथ को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए तरोताजा रखने के लिए इस सीरीज से बाहर कर देगा। उस स्थिति में, उप-कप्तान बनाए गए ट्रैविस हेड टीम की कमान संभालेंगे। पैट कमिंस और हेजलवुड पहले से ही इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन दोनों चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में चुने गए हैं। 19 फरवरी से आईसीसी इवेंट शुरू होने वाला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें