Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Show Musheer khan innings Former Pakistan cricketer Kamran Akmal lashes at PCB called Champions Cup is a waste of money

कमरे में बंद करके मुशीर खान की... पाकिस्तानी दिग्गज ने PCB को लताड़ा, चैंपियंस कप को बताया 'पैसों की बर्बादी'

  • कामरान अकमल ने चैंपियंस कप के आयोजन को पैसों की बर्बादी करार दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हाल ही में चैंपियंस कप की घोषणा की थी, जिसका आगाज कुछ ही दिनों में होने जा रहा है। अकमल ने कहा कि पीसीबी को मुशीर खान की पारी दिखाई जानी चाहिए।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 03:59 PM
share Share

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने चैंपियंस कप के आयोजन को पैसों की बर्बादी करार दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हाल ही में नए घरेलू वनडे टूर्नामेंट की घोषणा की थी। चैंपियंस कप 12 सितंबर से शुरू होने जा रहा है, जिसमें पांच टीम हिस्सा लेंगी। बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज गंवाने के बाद पीसीबी को पूर्व क्रिकेटर्स जमकर आड़े हाथ ले रहे हैं। अकमल ने चैंपियंस कप कराने के लिए पीसीबी को बुरी तरह लताड़ा है। उन्होंने अपने घरेलू टूर्नामेंट की भारत में लाल गेंद से खेली जा रही दलीप ट्रॉफी से तुलना की।

अकमल का कहना है पीसीबी अधिकारियों को कमरे में बंद करके मुशीर खान की पारी दिखानी चाहिए। बता दें कि 19 वर्षीय मुशीर ने दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी की ओर से शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने इंडिया डी के खिलाफ 373 गेंदों में 181 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 5 सिक्स शामिल हैं। मुशीर ने यह पारी उस समय खेली, जब उनकी टीम संकट में घिरी हुई थी। उन्होंने आठवें विकेट के लिए नवदीप सैनी (56) के संग रिकॉर्ड 197 रन की पार्टनरशिप की और इंडिया बी का स्कोर 321 तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई।

 

अकमल ने यूट्यूब चैट शो में कहा, ''मेरे हिसाब से चैंपियंस कप समय और पैसे की बर्बादी है। इन फैसलों का बहुत बड़े असर पड़ेगा, जिससे खेल में रुचि खत्म हो जाएगी। गेम देखने वाले बहुत से बच्चों की सोच खराब हो जाएगी। यह एक चिंताजनक स्थिति है।'' उन्होंने आगे कहा, ''भारत के मुशीर खान ने 181 रन की शानदार पारी खेली। मुझे लगता है कि किसी को उन पीसीबी अधिकारियों (जिन्होंने चैंपियंस कप का विचार सुझाया था) को एक कमरे में बंद कर करके दलीप ट्रॉफी में मुशीर खान की पारी दिखानी चाहिए। उन्हें समझाएं कि खिलाड़ी इस तरह बनते हैं।''

ये भी पढ़ें:PCB की कलह ले डूबी, जो कुछ हुआ उसने…मियांदाद और इंजमाम ने खोली कलई

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अहमद शहजाद ने चैंपियंस कप को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया। शहजाद ने कहा कि ऐसे समय में जब पाकिस्तान महंगाई, गरीबी और भारी बिजली बिलों से जूझ रहा है, पीसीबी कुछ नहीं करने वाले मेंटरों पर 50 लाख रुपये बर्बाद कर रहा है और मौजूदा टीम में असफल खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर रहा है जिन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट को अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें