Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PCB bickering affected the team Javed Miandad and Inzamam ul Haq Reaction After Embarrassing Test Series Defeat Against

PCB की कलह ले डूबी, जो कुछ हुआ उसने…पाकिस्तान के टेस्ट सीरीज हारते ही मियांदाद और इंजमाम ने खोली कलई

  • बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स ने अपनी टीम की कड़ी आलोचना की है। जावेद मियांदाद से लेकर इंजमाम-उल-हक ने हार पर रिएक्ट किया है। मियांदाद ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को आड़े हाथ लिया।

Md.Akram भाषाTue, 3 Sep 2024 06:12 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान क्रिकेट मंगलवार को दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट की हार के साथ अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया और पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने 0-2 से सीरीज गंवाने को ‘पीड़ादायक’ करार दिया। यह पाकिस्तान की घरेलू मैदान पर पिछले 10 टेस्ट मैच में छठी हार है। पाकिस्तान को पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है।

'बल्लेबाजी ढहना एक बुरा संकेत'

पूर्व टेस्ट कप्तान जावेद मियांदाद ने कहा, ''यह पीड़ादायक है कि हमारा क्रिकेट इस स्तर पर आ गया है। बांग्लादेश को उनके अनुशासित प्रदर्शन के लिए श्रेय दिया जाना चाहिए। लेकिन जिस तरह से इस सीरीज में हमारी बल्लेबाजी ढह गई है, वह एक बुरा संकेत है।'' दूसरे टेस्ट की एकादश ने पाकिस्तान ने तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को बाहर कर दिया जबकि नसीम शाह को आराम दिया गया जिसके बाद बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में दबदबा बनाया।

ये भी पढ़ें:और कितना रुलाओगे…BAN के हाथों मिट्टी पलीद होने पर भड़के पाकिस्तानी फैंस

पीसीबी की कलह ले डूबी

पाकिस्तान ने बांग्लादेश का पहली पारी में स्कोर छह विकेट पर 26 रन कर दिया था लेकिन शतकवीर लिटन दास और मेहदी हसन मिराज ने शानदार साझेदारी करके अपनी टीम को उबारा। मियांदाद का मानना ​​है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) में कलह के कारण खिलाड़ियों का आत्मविश्वास कम हो गया है। उन्होंने कहा, ''मैं सिर्फ खिलाड़ियों को दोष नहीं दूंगा क्योंकि पिछले डेढ़ साल में बोर्ड (पीसीबी) में जो कुछ भी हुआ है और कप्तानी तथा प्रबंधन में बदलाव ने टीम को प्रभावित किया है।''

ऐसा नहीं कर पाना चिंताजनक

पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने कहा कि तीन सीरीज हारना और नौ टेस्ट मैचों में घरेलू मैदान पर जीत दर्ज नहीं कर पाना चिंताजनक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा, ''घरेलू सीरीज को हमेशा से ही सर्वश्रेष्ठ टीमों को हराने का हमारा सबसे अच्छा मौका माना जाता था। लेकिन ऐसा होने के लिए बल्लेबाजों को रन बनाने की जरूरत है।''

 

ये भी पढ़ें:WTC PT: पाकिस्तान को रौंदकर बांग्लादेश की तो निकल पड़ी, ENG-SL का नुकसान

संकट से उबरने के लिए ये करें

दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान ने कहा कि जब कोई टीम मानसिक रूप से हार के सिलसिले में प्रवेश करती है तो वापसी करना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बल्लेबाजों ने अतीत में रन बनाए हैं लेकिन अभी मुझे लगता है कि उन्हें इस संकट से उबरने के लिए मानसिक रूप से मजबूत होने की जरूरत है।’’ इस हार के साथ पाकिस्तान के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के करीब पहुंचने की संभावना भी लगभग खत्म हो गई हैं।

ये भी पढ़ें:मिराज के पैरों में फंसी गेंद तो रिजवान ने की फनी हरकत, देखने लायक था नजारा

खराब फॉर्म से जूझ रहे मसूद-बाबर

कप्तान शान मसूद के रन नहीं बनाने से कप्तान के रूप में उनका बुरा प्रदर्शन और खराब हो गया है क्योंकि अब वे स्वदेश में सभी पांच टेस्ट हार चुके हैं और उन्हें सीनियर बल्लेबाज बाबर आजम की खराब फॉर्म ने उनकी परेशानियां बढ़ाई हैं। हालांकि खबर यह है कि टेस्ट कोच जेसन गिलेस्पी और सीमित ओवरों के कोच गैरी कर्स्टन ने पीसीबी और चयनकर्ताओं को सलाह दी है कि वे घबराएं नहीं क्योंकि इससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और कम होगा। इस बीच गिलेस्पी और हाई परफोर्मेंस कोच टिम नीलसन छोटे ब्रेक के लिए ऑस्ट्रेलिया वापस लौट जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें