Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sai Sudarshan may have the Orange Cap of IPL 2025 but Virat Kohli is No 1 in Most Runs in winning causes

IPL 2025 की ऑरेंज कैप भले ही साई सुदर्शन के पास, मगर इस मामले में नंबर-1 हैं विराट कोहली

विराट कोहली के बल्ले से IPL 2025 में आरसीबी की जीत में 92 प्रतिशत रन निकले हैं, वहीं ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाए बैठे साई सुदर्शन ने गुजरात टाइटंस की जीत में लगभग 69 प्रतिशत रन बनाए हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 April 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 की ऑरेंज कैप भले ही साई सुदर्शन के पास, मगर इस मामले में नंबर-1 हैं विराट कोहली

IPL 2025 की ऑरेंज कैप की रेस में बल्लेबाजों के बीच जबरदस्त जंग चल रही है। एक तरफ साई सुदर्शन, सूर्यकुमार यादव और निकोलस पूरन जैसे स्टार खिलाड़ी अपनी चमक बिखेर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर T20I से रिटायरमेंट ले चुके विराट कोहली युवाओं को भरपूर टक्कर दे रहे हैं। बात IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की मौजूदा लिस्ट की बात करें तो गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन 417 रनों के साथ टॉप पर हैं, वह इस सीजन अभी तक 400 रन का आंकड़ा पार करने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। वहीं दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं। किंग कोहली के बल्ले से इस सीजन 392 रन निकले हैं।

ये भी पढ़ें:गत चैंपियन KKR को फिर धूल चटाने उतरेगा पंजाब? जानें आज कौन मारेगा बाजी

विराट कोहली भले ही इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हो, मगर जब टीम की जीत की आती है तो उस मौके पर रन बनाने में वह साई सुदर्शन से भी आगे हैं।

जी हां, इस सीजन टीम की जीत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में विराट कोहली टॉप पर हैं। आरसीबी ने अभी तक सीजन-18 में 9 मैच खेले हैं, जिसमें 6 में उन्हें जीत मिली है, वहीं तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें:प्राइस टैग के कारण वेंकटेश अय्यर हो रहे हैं IPL में फेल, पूर्व क्रिकेटर का दावा

आरसीबी ने जो 6 मैच जीते हैं उसमें विराट कोहली ने 362 रन बनाए हैं। इसका मतलब यह है कि विराट कोहली के बल्ले से इस सीजन 92 प्रतिशत रन आरसीबी की जीत में आए हैं।

वहीं साई सुदर्शन 287 रनों के साथ इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। सुदर्शन के बल्ले से लगभग 69 प्रतिशत रन गुजरात टाइटंस की जीत में आए हैं।

IPL 2025 में बल्लेबाजों द्वारा टीम की जीत में बनाए गए सबसे ज्यादा रन-

विराट कोहली- 362

साई सुदर्शन- 287

जोस बटलर- 286

केएल राहुल- 280

निकोलस पूरन- 241

आईए अब एक नजर डालते हैं IPL 2025 में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों पर-

प्लेयरमैचरनऔसतस्ट्राइक रेट4s6s
साई सुदर्शन841752.12152.194215
विराट कोहली939265.33144.123513
निकोलस पूरन937747.12204.893231
सूर्यकुमार यादव937362.17166.523819
जोस बटलर835671.2165.584013
यशस्वी जयसवाल935639.56148.953220
मिशेल मार्श834443160.753318
एडेन मार्कराम932636.22150.932815
केएल राहुल732364.6153.812516
शुभमन गिल830543.57153.27339
हेनरिक क्लासेन928836156.522812
अजिंक्य रहाणे827138.71146.492415
श्रेयस अय्यर826343.83185.211720
ट्रैविस हेड926129159.15379
प्रियांश आर्य825431.75201.592418
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें