किसानों की आय दोगुनी करने को वैज्ञानिक पद्धति को बढ़ावा दे रही सरकार
Aligarh News - आगरा- अलीगढ़ मंडल खरीफ उत्पादकता गोष्ठी फोटो.. योजनाओं से चयनित किसानों को किया गया लाभान्वित

आगरा- अलीगढ़ मंडल खरीफ उत्पादकता गोष्ठी फोटो.. योजनाओं से चयनित किसानों को किया गया लाभान्वित किसानों ने राज्य कृषि मंडी ने मांगे सुझाव, होगा निस्तारणा अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में शनिवार को मंडलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने शुभारंभ किया। इस दौरान अधिकारियों ने किसानों को बताया कि यह कृषि विभाग का 150वां वर्ष है, जिसे बीज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। साथ ही कृषि की नवीन तकनीकी से अवगत कराया। इस दौरान प्रगतिशील किसानों ने अपने अनुभव साझा किए। प्रमुख सचिव कृषि रवींद्र की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ।
कृषि राज्यमंत्री कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी हो इसके लिए वैज्ञानिक पद्धति से खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। हरियाणा, करनाल, पूसा से उन्नतशील बीज मंगाकर किसानों को वितरित किए जा रहे हैं। सरकार चाहती है कि किसान बिजली की तरफ नहीं सोलर की तरफ भागें। कहा कि किसानों ने जो सुझाव दिए, उन्हें प्रदेश स्तर पर रखा जाएगा। प्रमुख सचिव कृषि ने कहा कि भूमिगत जल निरंतर नीचे जा रहा है, सिंचाई के नवीन साधन अपनाएं। यूरिया, डीएपी एवं एनपीके के विकल्प के तौर पर नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के प्रयोग पर भी बल दिया। उन्होंने बताया कि यह कृषि विभाग का 150 वां वर्ष है और इसे बीज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। खरीफ में कुल उत्पादन लक्ष्य 22.56 लाख मीट्रिक टन आयुक्त, अलीगढ़ मंडल संगीता सिंह ने बताया कि मंडल में खरीफ फसलों के लिए 764153 हैक्टेयर आच्छादन लक्ष्य है, जिसमें धान 348753 हैक्टेयर, बाजरा 258371 हैक्टेयर, मक्का 123289 हैक्टेयर, अरहर 15970 हैक्टेयर क्षेत्रफल निर्धारित किया गया है। वहीं 17770 हैक्टेयर में अन्य फसलें शामिल हैं। इस वर्ष खरीफ में कुल उत्पादन लक्ष्य 22.56 लाख मीट्रिक टन प्रस्तावित है। बताया कि जिला हाथरस एवं कासगंज में जिला सहकारी बैंक की स्थापना किसान हित में है। हाथरस में उर्वरक आपूर्ति के लिए रैक प्वाइंट बनाया जाए। एटा के जलेसर एवं सकीट में खारे पानी की समस्या के चलते उत्पादन प्रभावित होता है। यहां नहरों से सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी एवं अतिरिक्त नहरों का विकास किया जाना जरूरी है। एटा में रार, जिरसमी एवं एटा माइनर में टेल फीडिंग न होने से निचली गंग नहर से माछुआ रजबहा में पानी डाले जाने की जरूरत है। बताया कि मंडल में धान की औसत उत्पादकता 27.19 कुंतल, बाजरा की 23.32 कुंतल, मक्का की 27.37 कुंतल प्रति हैक्टेयर प्राप्त की गई। खरीफ में शामिल होगी शिमला कृषि निदेशक जितेन्द्र कुमार तौमर ने कहा कि प्रदेश में जिप्सम पर्याप्त मात्रा में है। किसान जिप्सम पर 75 प्रतिशत अनुदान और अरहर एवं उर्द की शत-प्रतिशत खरीद का लाभ उठाएं। उन्होंने सहफसली खेती करने की सलाह देते हुए किसानों की मांग पर कृषि रक्षा रसायन एवं कीटनाशकों की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए फिरोजाबाद में उत्पादित शिमला मिर्च को खरीफ की फसल में शामिल किए जाने का किसानों को भरोसा दिलाया। किसानों ने रखी बात किसान चौ. नवाब सिंह ने फार्मर रजिस्ट्री कराए जाने में पोर्टल पर आ रही असुविधा को दूर करने, 16 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने, चौ. गुलवीर सिंह ने उच्च गुणवत्तायुक्त बीज एवं कीटनाशक दिलाए जाने, पर्याप्त मात्रा में डीएपी और निर्बाध विद्युत आपूर्ति की मांग की। एफपीओ संचालक अजयपाल सिंह ने डीएसआर विधि से धान उत्पादन व प्याज उत्पादन की उन्नत तकनीक के बारे में, कोमालिका एफपीओ संचालक आरपी पचौरी ने मिलेट्स उत्पाद तैयार करने में शासकीय सहयोग की सराहना की। एटा के प्रताप सिंह आर्य ने किसानों की आय दोगुनी किए जाने पर कहा कि खेत पर मेड़, मेड़ पर पेड़, पेड़ के नीचे गाय तभी होगी दोगुनी आय पर खूब तालियां बटोरीं। विनोद चौहान ने ओडीओपी प्रोडक्ट चिकोरी के लिए बीज, विपणन एवं एक्सपोजर विजिट में किसानों की मदद किए जाने, सिंघाड़ा उत्पादन की ओर ध्यानाकर्षण किए जाने के साथ ही प्रगतिशील किसानों के नाम ब्लॉक एवं कृषि कार्यालयों में फोटो सहित प्रदर्शित किए जाने की बात रखी। कासगंज के वीरेश कुमार ने विद्युत आपूर्ति सुधार के साथ जंगली जानवरों से फसलों को सुरक्षित रखने के लिए 05 पेड़ लगाए जाने की शर्त पर तार एवं खम्बे सब्सिडी पर दिए जाने की बात रखी। संजय प्रजापति ने चकोरी का भुगतान समय पर होने, खुदाई के उपरांत खराब होने पर किसान को मुआवजा देने व मंडी में हो रही 2 प्रतिशत कटौती बंद कराए जाने की बात रखी। नरेंद्र कुमार शर्मा ने सहकारी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में डीएपी भेजने एवं हाथरस नहर में फिरोजाबाद तक पानी भेजे जाने की मांग की। रामनिवास भारती ने बाजरा अनुसंधान केंद्र खोले जाने की मांग रखी। फिरोजाबाद के लोकेश कुमार ने सहफसली खेती करने एवं बिजली की समस्या से बचने के लिए सोलर पंप को स्थायी समाधान बताया। पंकज कुमार ने नहरों एवं माइनरों की दो बार सिल्ट सफाई कराए जाने की मांग की। मथुरा के ओमप्रकाश चौधरी ने खारे पानी की समस्या वाले क्षेत्रों के लिए खारे पानी के अनुकूल बीज तैयार करने एवं टमाटर की प्रोसेसिंग यूनिट स्थापना की बात रखी। गोष्ठी में तकनीकी सत्र का हुआ आयोजन कृषि वैज्ञानिक डॉ. केडी दीक्षित ने श्री अन्न उत्पादन एवं प्रयोग करने और मिट्टी की जाँच समय-समय पर कराने पर बल दिया। डॉ. उमर खान ने पशुओं को घरेलू उपचार से सेहतमंद बनाए रखने की सलाह दी। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनन्त कुमार ने धान की डीएसआर तकनीक बताई। डॉ. अतहर वारसी ने कीटों एवं खर पतवार नाशी विधियों के बारे में बताया। डॉ. पुष्पा दोहरे ने मोटे अनाज की उत्पादकता पर प्रकाश डाला। एफपीओ को मिला ट्रैक्टर इस दौरान एफपीओ मां कपूरी देवी, गांव मदनपुर छबीला को योजना के तहत 80 प्रतिशत अनुदान पर ट्रैक्टर दिया गया। पशुपालन विभाग के लाभार्थी को 80 हजार रुपये का चेक वितरित किया गया। इफको ने बांटी किट इफको के बीके निगम ने बताया कि कार्यक्रम में किसान संजीव चौहान, मुनेंद्र सिंह, संजू सिंह, गौरव कुमार, तेजवीर सिंह को इफको की किट वितरण की गईं। ये रहे उपस्थित इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह, प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम डॉ. पंकज त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक डॉ. हरेंद्र कुमार मिश्रा, सभी सीडीओ, उप निदेशक कृषि यशराज सिंह, उप निदेशक शोध प्रमोद कुमार, उप निदेशक कृषि रक्षा डॉ. सतीश मलिक, समस्त जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला मृदा संरक्षण अधिकारी सहित विद्युत, सिंचाई, उद्यान, पशुपालन, सहकारिता, विपणन, मत्स्य विभाग के अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।