Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़RP Singh claims Venkatesh Iyer underperforming in IPL 2025 due to price tag pressure for KKR

वेंकटेश अय्यर 'प्राइस टैग' के कारण हो रहे हैं IPL 2025 में फेल, पूर्व क्रिकेटर ने किया दावा

पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह ने दावा किया है कि केकेआर के लिए प्राइस टैग के दबाव के कारण वेंकटेश अय्यर आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। वे 8 मैचों में 200 रन भी अभी तक नहीं बना पाए हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 April 2025 12:49 PM
share Share
Follow Us on
वेंकटेश अय्यर 'प्राइस टैग' के कारण हो रहे हैं IPL 2025 में फेल, पूर्व क्रिकेटर ने किया दावा

कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर आईपीएल 2025 में क्यों लगातार फेल हो रहे हैं? इसका कारण पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह ने बताया है। आरपी सिंह ने दावा किया है कि बड़े प्राइस टैग को सही ठहराने की वजह से वह परफॉर्म नहीं कर पा रहे। केकेआर ने उनको आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। वे टीम के उपकप्तान हैं, लेकिन 8 मैचों में सिर्फ 135 रन बना सके हैं। उनका औसत 22.5 का है और स्ट्राइक रेट 140 से ज्यादा का है। एक ही पारी उन्होंने अच्छी खेली है।

आरपी सिंह का मानना ​​है कि इस समय वेंकटेश अय्यर के दिमाग में प्राइस टैग का मुद्दा चल रहा है और वह शायद इस बात को लेकर जरूरत से ज्यादा सोच रहे हैं कि उन्हें अपने दम पर अपनी टीम को चैंपियन बनाना है। इंडिया टुडे से बात करते हुए आरपी सिंह ने कहा, "यह थोड़ा मुश्किल सवाल है, क्योंकि जब किसी खिलाड़ी को नीलामी में इतनी बड़ी कीमत पर चुना जाता है, तो कहीं न कहीं आपके दिमाग में यह बात आती है कि वह या तो आपका मुख्य खिलाड़ी है या फिर कप्तानी के लिए उपयुक्त खिलाड़ी, लेकिन यहां तो वह दोनों में से कोई भी नहीं निकला। इसलिए मुझे लगता है कि नीलामी के दौरान और चयन के दौरान केकेआर की ओर से थोड़ी सी चूक हुई है।"

ये भी पढ़ें:धोनी नहीं…सुरेश रैना ने इन्हें ठहराया CSK के खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार

उन्होंने आगे कहा, "आपने अपने सबसे बेहतरीन कप्तान को जाने दिया और अब वह दूसरी टीम की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि इस खिलाड़ी को अभी बाहर करना एक बढ़िया विकल्प है, क्योंकि आपने उसे पहले ही कई मैच दे दिए हैं। फॉर्म की समस्या किसी भी खिलाड़ी के साथ हो सकती है, लेकिन आमतौर पर, आप जितने ज़्यादा मैच खेलते हैं, आपकी फॉर्म उतनी ही बेहतर होती जाती है। उसे बाहर करना वास्तव में कोई समाधान नहीं है।"

आरपी सिंह ने आगे प्राइस टैग को लेकर बात की। उन्होंने कहा, "हो सकता है कि जिस रकम में उसे खरीदा गया है, वह उसके दिमाग में चल रही हो। शायद वह सोच रहा हो कि मुझे इतनी बड़ी रकम में खरीदा गया है, मुझे अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए और अपनी टीम को खिताब तक ले जाना चाहिए। यह अति-अपेक्षा शायद दबाव पैदा कर रही हो।" पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर ने ये भी कहा है कि वेंकटेश अय्यर को ओपनिंग पर लाकर समस्या सॉल्व हो सकती है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें