बाबर की हालत देख छलका सईद अजमल का दर्द, कहा- एक ही स्टार है, उसे भी नीचे गिरा रहे
- सईद अजमल का मानना है कि पाकिस्तान को अपने एकमात्र स्टार बाबर आजम को अपमानित नहीं करना चाहिए। उन्होंने कोहली का उदाहरण देते हुए बताया कि खराब दौर में भारतीय स्टार का सबने सपोर्ट किया था।

पूर्व स्पिनर सईद अजमल पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की हो रही आलोचना से निराश हैं। सईद अजमल ने विराट कोहली का उदाहरण देते हुए बाबर आजम का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय चयनकर्ताओं ने विराट कोहली को उनके खराब दौर के दौरान सपोर्ट किया था लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बाबर आजम के लिए मुश्किलें बढ़ा रहा है। बाबर आजम चैंपियंस ट्रॉफी में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके, जिसके कारण उन्होंने टी20 टीम में जगह गंवा दी है।
अजमल ने कहा कि पाकिस्तान की टीम ऐसे आगे नहीं बढ़ पाएगी अगर वह अपने एकमात्र स्टार बाबर आजम को नीचे ढकेलता रहेगा। बाबर 2023 में वनडे विश्व कप के बाद से खराब दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में नौ मैचों में 320 रन बनाए थे। 2024 में हुए टी20 विश्व कप के दौरान उनका प्रदर्शन और खराब हुआ। बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। उन्होंने चार मैचों में 122 रन बनाए।
अजमल ने स्पोर्टस्टार से कहा, ''देखिए भारत ने किस तरह कोहली का समर्थन किया। उनका खराब दौर काफी समय तक चला लेकिन किसी ने उन पर बाहर जाने का दबाव नहीं बनाया और ज्यादा लोग नहीं चाहते थे कि वह छोड़कर जाएं। वहीं बाबर जो कि पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे बड़े स्टार हैं, खराब दौर से गुजर रहे हैं और हर कोई उन्हें नीचे खीच रहा है।''
उन्होंने आगे कहा, ''आपके पास एक ही तो स्टार है। यदि आप उसे भी अपमानित करते हैं, तब आपका क्रिकेट कैसे बचेगा? ये बड़ी समस्या है। हमारे पूर्व क्रिकेटर्स को अपना मुंह बंद रखना चाहिए।''