Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़RP singh suggests RCB to retain virat kohli and leave everyone ahead of ipl mega auction

'विराट कोहली को रिटेन करो और सबको छोड़ दो', आरपी सिंह ने RCB को बताया तगड़ा प्लान

  • पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने कहा है कि आरसीबी को विराट कोहली की जरूरत है और उनके अलावा टीम में ऐसा कोई नहीं है, जो इतनी बड़ी कीमत पर रिटेन किया जाए। अगर जरूरत पड़े तो आरटीएम का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Sep 2024 03:18 PM
share Share
Follow Us on

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सुझाव दिया है कि आईपीएल 2025 नीलामी से पहले उन्हें विराट कोहली को रिटेन करना चाहिए और सबको छोड़ देना चाहिए। आईपीएल के नए रिटेंशन नियम के मुताबिक हर टीम को 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने या आरटीएम का उपयोग करके खिलाड़ियों को वापस लाने का विकल्प होगा। विराट कोहली आरसीबी के लिए पहले सीजन से खेल रहे हैं और टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। पिछले सीजन कोहली ने 15 मैचों में 741 रन बनाए थे।

कलर्स सिनेप्लेक्स पर आरपी सिंह ने कहा कि विराट कोहली को टीम में रहना चाहिए। जबकि मोहम्मद सिराज और रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ियों को नीलामी में आरटीएम का उपयोग करके वापस लाया जा सकता है। आरपी का मानना है कि ये दोनों नीलामी में 11 करोड़ से ज्यादा नहीं जाएंगे।

आरपी सिंह ने कहा, ''मुझे लगता है उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। वे कोहली को रिटेन करेंगे और सबको रिलीज कर देंगे और आरटीएम का उपयोग करेंगे। अगर हम रजत पाटीदार का उदाहरण लेते हैं, क्या हम उसे नीलामी में 11 करोड़ से अधिक या कम कीमत पर खरीद पाएंगे?" मुझे लगता है रजत पाटीदार उससे कम में मिल जाएंगे। इसलिए आप उसे नीलामी में ले जाओ। अगर वह 11 करोड़ के करीब भी पहुंच जाता है तो आपके पास आरटीएम है जिसका आप वहां इस्तेमाल कर सकते हैं।"

ये भी पढ़ें:रिटेंशन नियमों में हुए बदलाव, 6 खिलाड़ियों को कर सकेंगे रिटेन; मिलेगी मैच फीस

उन्होंने आगे कहा, ''सिराज के प्रदर्शन को देखें तो आपको फिर से यह आंकलन करना होगा कि आप उसे 11 करोड़ के करीब ला पाएंगे या नहीं। मुझे नहीं लगता कि सिराज 14 करोड़ के करीब पहुंच पाएगा। उनके पास हमेशा यह विकल्प रहेगा कि अगर वह वहां पहुंचता है, तो आप RTM का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आरपी ने कहा, ''उन्हें नई सोच के साथ जाना चाहिए। उन्हें विराट की जरूरत है, उन्होंने फ्रेंचाइजी में काफी योगदान दिया है और विराट काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। मुझे इस टीम में विराट कोहली के अलावा 18 या 14 करोड़ की कीमत वाला कोई और खिलाड़ी नज़र नहीं आता।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें