Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL mega auction Retention Players rule franchise allow to retain six players cricketer to get 7.5 lakhs per match

IPL mega auction: रिटेंशन नियमों में हुए बड़े बदलाव, 6 खिलाड़ियों को कर सकेंगे रिटेन; क्रिकेटर्स को मिलेगी मैच फीस

  • आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की बैठक के दौरान रिटेंशन और मैच फीस को लेकर बड़े निर्णय लिए गए हैं। फ्रेंचाइजी कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, जबकि अगले सीजन से हर खिलाड़ी को मैच फीस के रूप में 7.5 लाख रुपये मिलेंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Sep 2024 11:37 PM
share Share
Follow Us on

आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने शनिवार को नए रिटेंशन नियमों का ऐलान कर दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग की संचालन परिषद ने शनिवार को फैसला किया कि 10 फ्रेंचाइजी को अपनी पिछली टीम से अधिकतम छह खिलाड़ियों को बरकरार रखने (रिटेन) करने की अनुमति होगी जिसमें नीलामी का एक ‘राइट टू मैच’ (आरटीएम) कार्ड भी शामिल होगा, जिसकी कीमत 120 करोड़ रुपये के बढ़े हुए टीम पर्स में से 75 करोड़ रुपये होगी। अगर एक फ्रेंचाइजी अपने सभी 5 रिटेंशन का इस्तेमाल करती है, तो उन्हें 75 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। आईपीएल 2025 में भी इम्पैक्ट प्लेयर नियम रहेगा। वहीं नीलामी में शामिल होने के बाद खुद को टूर्नामेंट के लिए अनुपलब्ध बताने वाले खिलाड़ियों पर दो साल तक का बैन लग सकता है। 

आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बड़ा फैसला किया गया है। भारतीय खिलाड़ियों के लिए मैच फीस की शुरुआत हुई है। भारतीय और विदेशी दोनों खिलाड़ियों के लिए 7.5 लाख रुपये की मैच फीस तय की गई है और इसका भुगतान फ्रेंचाइजी द्वारा किया जाएगा। फ्रेंचाइजी को अगले सत्र के लिए ‘नीलामी कम रिटेनशन’ की 120 करोड़ रुपये की राशि के अलावा 12.60 करोड़ रुपये का एक निश्चित राशि रखनी होगी।

जय शाह शाह ने ट्वीट किया, ‘’आईपीएल में निरंतरता और बेहतरीन प्रदर्शन का जश्न मनाने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए हम अपने क्रिकेटरों के लिए प्रति मैच 7.5 लाख रुपये की मैच फीस शुरू करने से रोमांचित हैं। एक सत्र में सभी लीग मैच खेलने वाले क्रिकेटर को उसकी अनुबंधित राशि के अलावा 1.05 करोड़ रुपये मिलेंगे। प्रत्येक फ्रेंचाइजी सत्र के लिए मैच फीस के रूप में 12.60 करोड़ रुपये आवंटित करेगी। यह आईपीएल और हमारे खिलाड़ियों के लिए एक नया युग है। ’

ये भी पढ़ें:जय शाह का बड़ा ऐलान, IPL का पूरा सीजन खेलने वाले क्रिकेटर बनेंगे करोड़पति

फ्रेंचाइजी द्वारा कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है, जिसमें से एक अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी होना चाहिए। नए रिटेंशन नियम के मुताबिक अगर कोई फ्रेंचाइजी एक खिलाड़ी को रिटेन करती है तो उसे 18 करोड़ खर्च करने होंगे, दूसरे पर 14 और तीसरे पर 11 करोड़ रुपये। इसके बाद अगर फ्रेंचाइजी चौथा और पांचवां खिलाड़ी भी रिटेन करना चाहती है, तो उसे चौथे के लिए 18 और पांचवें के लिए 14 करोड़ देने होंगे। वहीं अनकैप्ड प्लेयर के लिए 4 करोड़ देना होगा, जिसका मतलब है कि अगर कोई फ्रेंचाइजी 6 खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो उसे 79 करोड़ खर्च करने पड़ेंगे। अगर कोई फ्रेंचाइजी ऐसा करती है तो उसके पास नीलामी में सिर्फ 41 करोड़ होंगे।

यह ध्यान देने की जरूरत है कि रिटेनशन राशि नीलामी के लिए टीम के ‘पर्स’ से केवल एक कटौती है लेकिन यह खिलाड़ी का वास्तविक वेतन हो सकता है या नहीं भी हो सकता है। यह खिलाड़ी और फ्रेंचाइजी के अलग अनुबंध पर निर्भर कर सकता है।

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय-

1- आईपीएल फ्रेंचाइजी कुल 6 खिलाड़ियों को अपने मौजूदा स्क्वॉड से चुन सकती हैं। ये रिटेंशन के माध्यम से हो सकता है या राइट टू मैच (RTM) विकल्प का उपयोग करके किया जा सकता है।

2- आईपीएल फ्रेंचाइजी रिटेंशन और आरटीएम के लिए संयोजन का फैसला खुद करेगी। 6 रिटेंशन/आरटीएम में अधिकतम 5 कैप्ड खिलाड़ी (भारतीय और विदेशी) और अधिकतम 2 अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं।

3- आईपीएल 2025 के लिए फ्रेंचाइजी के लिए नीलामी राशि 120 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है। सैलरी कैप में अब नीलामी राशि, इंक्रीमेंटल परफॉर्मेंस राशि और मैच फीस शामिल होगी। पहले 2024 में कुल वेतन सीमा (नीलामी राशि + वृद्धिशील प्रदर्शन वेतन) 110 करोड़ रुपये थी, जो अब 146 करोड़ रुपये (2025), 151 करोड़ रुपये (2026) और 157 करोड़ रुपये (2027) होगी।

4- आईपीएल के इतिहास में पहली बार मैच फीस की भी घोषणा की गई है। प्रत्येक खिलाड़ी (इम्पैक्ट प्लेयर सहित) को प्रति मैच 7.5 लाख रुपये की मैच फीस मिलेगी। यह उनकी अनुबंधित राशि के अतिरिक्त होगी।

5-किसी भी विदेशी खिलाड़ी को बड़ी नीलामी के लिए रजिस्टर कराना होगा। यदि विदेशी खिलाड़ी खुद को रजिस्टर नहीं कराता है, तो वह अगले वर्ष की खिलाड़ियों की नीलामी में अयोग्य हो जाएगा।

6- कोई भी क्रिकेटर जो नीलामी में खुद का नाम रजिस्टर करता है और नीलामी में चुने जाने के बाद, सीजन की शुरुआत से पहले खुद को अनुपलब्ध कर देता है तो उसे दो सीजन के लिए टूर्नामेंट और प्लेयर्स की नीलामी में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

7-कैप्ड भारतीय खिलाड़ी अनकैप्ड हो जाएगा, अगर उस खिलाड़ी ने संबंधित सीजन के आयोजन के वर्ष से पहले के पिछले पांच कैलेंडर ईयर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टेस्ट मैच, वनडे, टी-20 इंटरनेशनल) में अंतिम-11 में नहीं खेला है या उसके पास BCCI के साथ केंद्रीय अनुबंध नहीं है। ये केवल भारतीय खिलाड़ियों के लिए लागू होगा।

8- इम्पैक्ट प्लेयर 2025 से 2027 चक्र तक जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें