Student Council Oath Ceremony at Scholars Valley School Promotes Democratic Values छात्र परिषद गठन के साथ गूंजा लोकतंत्र का स्वर, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsStudent Council Oath Ceremony at Scholars Valley School Promotes Democratic Values

छात्र परिषद गठन के साथ गूंजा लोकतंत्र का स्वर

छात्र परिषद गठन के साथ गूंजा लोकतंत्र का स्वर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 18 May 2025 06:01 AM
share Share
Follow Us on
छात्र परिषद गठन के साथ गूंजा लोकतंत्र का स्वर

बड़हिया, एक संवाददाता। नगर स्थित स्कॉलर्स वैली स्कूल में शनिवार को भारतीय लोकतांत्रिक प्रणाली को प्रोत्साहित करते हुए छात्र परिषद के शपथ ग्रहण एवं नियुक्ति समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों एवं शिक्षकों में विशेष उत्साह देखने को मिला। मतदान की पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने अपने पसंदीदा प्रतिनिधियों को चुना। मतगणना के बाद सफल उम्मीदवारों को शपथ दिलाई गई। जिसमें उन्हें समाज और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कराया गया। समारोह के दौरान विद्यालय के निदेशक प्रेम सिंह ने कहा कि यह छात्र न केवल प्रतिभाशाली हैं बल्कि नेतृत्व क्षमता से भी परिपूर्ण हैं।

इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। निश्चित रूप से इनका कौशल और समर्पण समाज एवं राष्ट्र के विकास में सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर कुल 21 छात्रों ने छात्र परिषद के सदस्यता की शपथ ली। जिसमें प्रमुख रूप से हेड बॉय के रूप में रूपेश रॉय और हेड गर्ल की जिम्मेदारी सोनाक्षी सिंह को मिली। जबकि डिप्टी हेड बॉय और गर्ल क्रमशः हिमांशू सिंह और काजल को पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया। निदेशक प्रेम सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व, जिम्मेदारी और राष्ट्र प्रेम की भावना को विकसित करना था। यह आयोजन विद्यालय की एक प्रेरणादायक पहल के रूप में सामने आया। जो निश्चित ही भविष्य में छात्रों को समाज के प्रति अधिक जागरूक और उत्तरदायी बनाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।