Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma is not going to England Adam Gilchrist said this 36 year old player is the next captain not Jasprit Bumrah

रोहित शर्मा इंग्लैंड नहीं जा रहे हैं…एडम गिलक्रिस्ट ने जसप्रीत बुमराह नहीं, 36 साल के इस खिलाड़ी को बताया अगला कप्तान

  • गिलक्रिस्ट ने कहा कि अगर जसप्रीत बुमराह को फुल टाइम कप्तान नियुक्त किया जाता है तो यह उनके लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। अगर वे विराट कोहली को कप्तान के रूप में सौंपते हैं तो उन्हें हैरानी नहीं होगी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 9 Jan 2025 05:59 AM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 1-3 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद चिंताएं इस चीज की है कि भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा। खराब फॉर्म के चलते रोहित शर्मा ने सिडनी के आखिरी टेस्ट से बहार होने का बड़ा फैसला लिया था, वहीं जसप्रीत बुमराह ने उस टेस्ट में टीम की कमान संभाली थी। मगर वर्कलोड के चलते वह एक बार फिर चोटिल हुए और आखिरी पारी में गेंदबाजी के लिए नहीं आ सके। जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को देखकर लगता नहीं कि उन्हें फुल टाइम कप्तान बनाया जाना चाहिए। ऐसे में सवाल यह है कि अगला कप्तान कौन होगा? इसका जवाब ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने दिया है। गिलक्रिस्ट ने भारत के अगले कप्तान के रूप में किसी युवा खिलाड़ी को नहीं बल्कि 36 साल के अनुभवी खिलाड़ी को चुना है।

क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड में एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि अगर जसप्रीत बुमराह को फुल टाइम कप्तान नियुक्त किया जाता है तो यह उनके लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। अगर वे विराट कोहली को कप्तान के रूप में सौंपते हैं तो उन्हें हैरानी नहीं होगी।

गिलक्रिस्ट ने कहा, “लीडरशिप में बदलाव? मुझे नहीं पता कि बुमराह को फुल टाइम कप्तान होना चाहिए या नहीं। मुझे लगता है कि यह उनके लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इसलिए, अगला कप्तान कौन हो सकता है, यह वास्तव में किसी का अनुमान है। चाहे वे विराट को वापस ले जाएं, मुझे हैरानी नहीं होगी अगर उन्हें ऐसा करने में कोई आपत्ति नहीं है तो।”

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद भारत की अगली टेस्ट सीरीज जून 2025 में इंग्लैंड दौरे पर होगी। एडम गिलक्रिस्ट ने भविष्यवाणी की है कि रोहित शर्मा इंग्लैंड नहीं जाएंगे।

तीन वर्ल्ड कप जीतने वाले इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी़ ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि रोहित इंग्लैंड जाएंगे। उनका कहना है कि 'घर पहुंचने पर वह आकलन करेंगे।' मेरा मतलब है कि घर पहुंचने पर सबसे पहले उनकी मुलाकात दो महीने के बच्चे से होगी, जिसकी नैपी उन्हें बदलनी होगी। मुझे नहीं लगता कि वह दबाव बनाएंगे। मुझे लगता है कि वह शायद चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका देंगे। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ कुछ लिमिटेड ओवरों की क्रिकेट भी खेलनी है। फिर वे चैंपियंस ट्रॉफी में जाएंगे। मुझे लगता है कि वह इसमें खेलने का मौका देंगे और फिर शायद वह बाहर हो जाएं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें