Riyan Parag disappointed after Rajasthan Royals one run loss against Kolkata Knight Riders I was just too sad एक रन से मैच हारने पर अंदर से टूट गए हैं रियान पराग, इंटरव्यू देते समय खुद को मैच गंवाने का दोषी बताया, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Riyan Parag disappointed after Rajasthan Royals one run loss against Kolkata Knight Riders I was just too sad

एक रन से मैच हारने पर अंदर से टूट गए हैं रियान पराग, इंटरव्यू देते समय खुद को मैच गंवाने का दोषी बताया

राजस्थान के कप्तान रियान पराग का मानना है कि उन्हें अंत तक टिके रहना चाहिए था। उन्होंने हार का दोषी खुद को बताया है। कोलकाता ने राजस्थान को ईडन गार्डन्स में एक रन से हराया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 09:33 PM
share Share
Follow Us on
एक रन से मैच हारने पर अंदर से टूट गए हैं रियान पराग, इंटरव्यू देते समय खुद को मैच गंवाने का दोषी बताया

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक रन से मिली हार के लिए खुद को दोषी बताया है। ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद चार विकेट पर 206 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग के 95 रनों के बावजूद 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी।

रियान पराग ने मैच के बाद कहा, ''मैं मेरे आउट होने से बस दुखी था। मैं अंतिम ओवर तक रुकने की प्लानिंग बना रहा था। हम 16वें और 17वें ओवर में ज्यादा नहीं बना सके, मेरी तरफ से गलत कैलकुलेशन थी। हमें खत्म करना चाहिए था। मुझे लगता है हमें शुरुआती 6 ओवर में अच्छे विकल्प तलाशने होंगे। स्पिनर ने अच्छा किया। हम गेंद से कुछ रन कम करने की कोशिश कर सकते थे। लेकिन खेल हमारे हाथ में था, हमें इसे खत्म कर देना चाहिए था।''

ये भी पढ़ें:राजस्थान ने गंवाए हैं सबसे ज्यादा करीबी मैच, ईडन गार्डन्स में एक रन से टूटा दिल

उन्होंने आगे कहा, ''मैं नहीं चाहता कि गेंदबाज लगातार गेंदबाजी करे। माधवाल सिर्फ अपना दूसरा गेम खेल रहे थे। अब ऐसा लगता है कि हम कुछ और कर सकते थे, लेकिन शायद यह सही निर्णय था, मुझे नहीं पता। बहुत मुश्किल, वह (आंद्रे रसेल) आए और अपना समय लिया और फिर अच्छी तरह से गति पकड़ी। यह देखना बहुत अच्छा था। मुझे यहां यह इंटरव्यू देते हुए बहुत बुरा लग रहा है, लेकिन खेल ऐसा ही है।''

केकेआर को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए लीग चरण के अपने सभी मैच जीतने होंगे और टीम ने घरेलू मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद चार विकेट पर 206 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम आठ ओवर में 71 रन पर पांच विकेट गंवा कर मुश्किल स्थिति में थी लेकिन कप्तान पराग ने 45 गेंदों में आठ छक्कों और छह चौकों की मदद से अपनी पारी में टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे के गेंदबाजी में चतुराई से परिवर्तनों ने यह सुनिश्चित किया कि पराग अपने पहले शतक से पांच रन दूर रहे।

ये भी पढ़ें:रियान पराग ने ईडन गार्डन्स में मचाया तहलका, लेकिन शतक से चूके

आखिरी ओवर में शुभम दुबे (नाबाद 25) ने वैभव अरोड़ा के खिलाफ दो छक्के और चौका जड़ दिया जिससे राजस्थान को जीत के लिए आखिरी गेंद पर तीन रन की जरूरत थी। अरोड़ा ने हालांकि धैर्य बनाये रखा। दुबे ने लॉग ऑफ की तरफ शॉट खेला और दूसरे रन के लिए भागे लेकिन रिंकू सिंह ने गेंदबाज के पास शानदार थ्रो फेंका जिससे जोफ्रा आर्चर रन आउट हो गये और यह रोमांचक मुकाबला केकेआर के नाम हो गया। 11 मैचों में पांचवी जीत से केकेआर की प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बनी हुई है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |