VIDEO: पाकिस्तान सुपर लीग में IPL का जलवा, लाइव मैच में फैन ने जो किया; वो देखकर उड़ जाएंगे होश
- आईपीएल 2025 के समय पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का भी आयोजन हो रहा है। पीएसएल के मैच अभी तक उतने रोमांचक नहीं रहे हैं। इस बीच एक हैरतअंगेज वीडियो वायरल हो रहा।

क्रिकेट फैंस जब स्टेडियम में मैच देखने जाते हैं तो उनका खेल पर फोकस रहता है। अगर मैच रोमांचक हो तो फैंस की दिलचस्पी और भी बढ़ जाती है। हालांकि, पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2025 में अब तक मैच उतने रोमांतक नहीं रहे हैं, जिसकी वजह से वहां फैंस भी कन्नी काट रहे। पीएसएल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा, जो आपके होश उड़ देगा। दरअसल, एक पाकिस्तानी फैन का पीएसएल के लाइव मैच के दौरान फोकस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 पर था। वह मैदान पर ही अपने मोबाइल में आईपीएल मैच देखने लगा।
वीडियो में नजर आ रहा कि पीएसएल मैच जारी है और फैन मोबाइल पर दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 मुकाबला देख रहा। बता दें कि डीसी और आरआच मैच में रोमांच की हदें पार हो गई थीं क्योंकि नतीजा सुपर ओवर में निकला। मिचेल स्टार्क ने 9 रन डिफेंड किए थे, जिसकी वजह से मैच टाई हुआ। इसके बाद, दिल्ली ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की। वायरल वीडियो पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''पीएसएल का आयोजन आईपीएल के बाद होना चाहिए। आईपीएल का क्रेज अलग लेवल का है।''
दूसरे ने कहा, ''हर क्रिकेट प्रेमी आईपीएल की दीवानगी से अभिभूत हो जाता है। यह इसका सबूत है।'' तीसरे ने लिखा, ''पीएसएल की आईपीएल से कोई तुलना ही नहीं है। पीएसएल में ना तो कोई नया नाम है। वहां पुराने ढांचे से ही काम चलाया जा रहा। क्या यह मनोरंजन है?'' वहीं, रिचर्ड केटलबोरो ने कहा, ''पाकिस्तानी फैंस पीएसएल के बजाय आईपीएल देख रहे हैं। यह पाकिस्तान सुपर लीग के सबसे खराब सीजन में से एक है।''
बता दें कि आईपीएल के 18वें सीजन के समय पीएसएल के दसवें सीजन का आयोजन हो रहा है। इस साल अप्रैल-मई में पीएसएल आयोजित करने का एक अहम कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 है, जिसका मेजबान पाकिस्तान था। भारतीय टीम ने हाईब्रिड मॉडल के तहत अपने मैच दुबई में खेले थे। भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी।