Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan beat Sri Lanka by 31 Runs in ICC Womens T20 World Cup 2024 Match Fatima Sana leads from the front

पाकिस्तान ने जीत के साथ किया Women's T20 World Cup 2024 का आगाज, श्रीलंका को 31 रनों से हराया

  • पाकिस्तान ने भी जीत के साथ ICC Women's T20 World Cup 2024 की शुरुआत की है। पाकिस्तान ने पहले मैच में श्रीलंका को 31 रनों से हराया है। पहले दिन दो मैच खेले गए थे। पहले मैच में बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को हराया था।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 3 Oct 2024 11:05 PM
share Share
Follow Us on

ICC Women's T20 World Cup 2024 की शुरुआत पाकिस्तान की टीम ने जीत के साथ की है। टूर्नामेंट की शुरुआत के पहले दिन बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम को जीत मिली। बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को करीबी मैच में हराया, जबकि ऐसा ही कुछ पाकिस्तान ने श्रीलंका के साथ किया। बांग्लादेश को लो-स्कोरिंग मैच में 16 रनों से जीत मिली थी, जबकि पाकिस्तान ने 31 रनों से मैच जीता है। वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे दिन यानी शुक्रवार 4 अक्टूबर को दो बड़े मुकाबले खेले जाने हैं। पहला मैच साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच होगा, जबकि दूसरा मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच होना है।

पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका मैच की बात करें तो इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पाकिस्तान ने आखिरी गेंद पर अपना दसवां विकेट गंवाया और टीम ने कुल 116 रन 20 ओवरों में बनाए। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन 30 रन कप्तान फातिमा ने ही बनाए। उन्होंने 20 गेंदों का सामना किया था। उनके अलावा 23 रन निदा डार ने बनाए। 18 रन ओमैमा सोहेल ने बनाए। श्रीलंका की ओर से कप्तान चमारी अट्टापट्टू, सुगंधिका कुमारी और उदेशिका प्रबोधिनी ने 3-3 विकेट निकाले।

ये भी पढ़ें:बांग्लादेश ने एक दशक के बाद जीता T20 विश्व कप का मुकाबला, इमोशनल हो गई पूरी टीम

श्रीलंका की टीम 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। कप्तान चमारी अट्टापट्टू से उम्मीदें थी कि वे गेंदबाजी की तरह बल्लेबाजी में भी टीम को आगे रखेंगी, लेकिन वे सिर्फ 6 रन बना सकीं। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 22 रन नीलाक्षी डिसिल्वा ने बनाए और 20 रन विश्मी गुणारत्ने ने बनाए। इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 85 रन बना सकी और मैच 31 रनों से हार गई। पाकिस्तान के लिए 3 विकेट सादिया इकबाल ने चटकाए, जबकि 2-2 विकेट फातिमा सना, ओमैमा सोहेल और नश्रा संधू को मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें