बैकुंठपुर में जिलास्तरीय टीम ने की दवा दुकानों की जांच
बैकुंठपुर। एक संवाददाता कि बैकुंठपुर प्रखंड के कृतपुरा बाजार स्थित एक दवा दुकान से संबंधित

बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड जिला स्तरीय टीम ने दवा दुकानों की जांच की। ड्रग इंस्पेक्टर अभय शंकर ने बताया कि बैकुंठपुर प्रखंड के कृतपुरा बाजार स्थित एक दवा दुकान से संबंधित शिकायत विभागीय स्तर पर प्राप्त हुई थी। शिकायत की जांच को लेकर जिला स्तर पर गठित टीम ने बैकुंठपुर थाने की पुलिस के सहयोग से छापेमारी शुरू की। उन्होंने बताया कि जिस दवा दुकान की शिकायत मिली थी वहां विशेष तौर पर अनियमितता का मामला नहीं मिला। उधर, प्रखंड मुख्यालय में दवा निरीक्षण विभाग की टीम जैसे ही पहुंची की ब्लॉक रोड, स्टेशन रोड, खादी भंडार रोड, डाक बंगला रोड, राजापट्टी सहित अन्य चौक-बाजारों पर अवैध रूप से चला रहे दवा दुकानदारों में हड़कंप मच गया। टीम के पहुंचने की सूचना तेजी से फैलने लगी। एक-एककर कई दवा दुकानें बंद होने लगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।