जोमेल वारिकन ने पाकिस्तान की नाम में किया दम, तोड़ दिया 66 साल पुराना रिकॉर्ड
- जोमेल वारिकन रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट हॉल लेने वाले वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने दूसरी पारी में 32 रन देकर सात विकेट लिए।
वेस्टइंडीज के स्पिनर जोमेल वारिकन ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ सात विकेट हॉल लेकर इतिहास रच दिया है। जोमेल 1959 के बाद पाकिस्तान की सरजमीं पर पांच विकेट हॉल लेने वाले पहले विंडीज स्पिनर बन गए हैं। उन्होंने सन्नी रामाधीन का 66 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने 25 रन देकर 4 विकेट लिए थे। जोमेल वारिकन की घातक गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान को दूसरी पारी में 157 के स्कोर पर समेट दिया। जोमेल ने 18 ओवर में 32 रन देकर सात विकेट लिए।
जोमेल वारिकन ने पाकिस्तान के मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों को टिकने तक का मौका नहीं दिया। पाकिस्तान ने 51 रन के अंदर सात विकेट गंवाए। वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 349 और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 54 विकेट लिए हैं। उन्होंने महान मैल्कम मार्शल का रिकार्ड भी तोड़ा। उन्होंने पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड बनाया।
सऊद शकील (दो) रन बनाकर आउट हुये। उन्हें वारिकन ने ग्रीव्स के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद वारिकन ने मोहम्मद रिजवान(दो) को भी अपना शिकार बना लिया। बल्लेबाजी करने आये आगा सलमान ने कामरान गुलाम के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। 38वें ओवर में वॉरिकन ने कामरान गुलाम (27) को आउटकर पाकिस्तान को छठा झटका दिया। नोमान अली (दो), साजिद खान (पांच), खुर्रम शहजाद (शून्य) पर आउट हुये। 47वें ओवर में गुडाकेश मोती ने आगा सलमान (14) को आउटकर 157 के स्कोर पर पाकिस्तान की दूसरी पारी का अंत कर दिया।
पाकिस्तान में किसी मेहमान गेंदबाज द्वारा टेस्ट पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन-
8/83- सियालकोट में रवि रत्नायके (एसएल), 1985
8/85 - कपिल देव (भारत), लाहौर, 1983
7/32 - मुल्तान में जोमेल वारिकन (वेस्टइंडीज), 2025
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।