इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम का बड़ा कारनामा, 14000 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले 5वें पाकिस्तानी बने
- पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने शुक्रवार को इंटरनेशनल क्रिकेट में 14000 रन पूरे कर लिए हैं। वह 14 हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले पाकिस्तान के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। बाबर आजम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 14000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान ये कारनामा किया। बाबर आजम पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने दूसरे मैच में 20 गेंद में 31 रन की पारी खेली।
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 303 मैच खेले हैं और 14029 रन बनाए हैं। वह मौजूदा दौर में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बाबर आजम ने अपने शानदार करियर में 31 शतक और 94 अर्धशतक भी जड़े हैं।
पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के नाम है। उन्होंने 495 मैचों में 20541 रन बनाए हैं। उन्होंने 35 शतक और 129 अर्धशतक लगाए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।