PAK vs SA babar azam completes 14000 Runs in International Cricket become 5th highest run getter for pakistan इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम का बड़ा कारनामा, 14000 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले 5वें पाकिस्तानी बने, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs SA babar azam completes 14000 Runs in International Cricket become 5th highest run getter for pakistan

इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम का बड़ा कारनामा, 14000 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले 5वें पाकिस्तानी बने

  • पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने शुक्रवार को इंटरनेशनल क्रिकेट में 14000 रन पूरे कर लिए हैं। वह 14 हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले पाकिस्तान के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Dec 2024 10:50 PM
share Share
Follow Us on
इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम का बड़ा कारनामा, 14000 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले 5वें पाकिस्तानी बने

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। बाबर आजम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 14000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान ये कारनामा किया। बाबर आजम पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने दूसरे मैच में 20 गेंद में 31 रन की पारी खेली।

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 303 मैच खेले हैं और 14029 रन बनाए हैं। वह मौजूदा दौर में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बाबर आजम ने अपने शानदार करियर में 31 शतक और 94 अर्धशतक भी जड़े हैं।

ये भी पढ़ें:बुमराह को देखकर ग्रेग चैपल को आती है इन दिग्गजों की याद, हैडली-लिली से की तुलना

पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के नाम है। उन्होंने 495 मैचों में 20541 रन बनाए हैं। उन्होंने 35 शतक और 129 अर्धशतक लगाए हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |