Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs BAN babar azam poor form continues shakib al hasan dismiss him in 2nd test

बाबर आजम के बल्ले पर लगी जंग, श्रीलंका के खिलाफ फिर नहीं चला बल्ला; फैंस बड़ी पारी देखने के लिए तरसे

  • पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके और 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बाबर आजम ने 2022 में पचास से अधिक का स्कोर बनाया था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 08:42 PM
share Share

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी बड़ा स्कोर नहीं बना सके। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में बाबर ने 77 गेंद में 31 रन बनाए। शाकिब अल हसन ने उन्हें आउट किया। बाबर आजम पिछले कुछ साल से टेस्ट में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं, जिसकी वजह से उन पर काफी दबाव है। पिछली 15 पारियों में बाबर आजम एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। बाबर आजम की तुलना पिछले कुछ सालों में दुनिया के टॉप बल्लेबाजों से होती रही है लेकिन उनका हालिया फॉर्म पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय है।

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने पहली पारी में अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन अपनी पारी को बड़े स्कोर में बदल नहीं सके। सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक जल्दी पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद शान मसूद और सैम आयूब ने 107 रन की साझेदारी की। मसूद 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद आयूब भी 58 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। सऊद शकील ने 16 और बाबर 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मोहम्मद रिजवान ने 63 गेंद में 29 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने पांच विकेट और तस्कीन ने तीन विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें:रूट ने जड़ा 34वां टेस्ट शतक, सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर बने; कुक रह गए पीछे

बाबर ने टेस्ट क्रिकेट में पिछली 15 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। उन्होंने 2022 में 50 से अधिक का स्कोर बनाया था। उन्होंने कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ 161 रन बनाए थे। वे श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया दौरे से बिना अर्धशतक लगाए लौटे थे। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मौजूदा टेस्ट सीरीज में उनके स्कोर 0, 22 और 31 हैं। बाबर का औसत लगातार गिरता जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें