Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Most Test hundreds for England Joe root become first england player to hit 34 Test hundred surpasses Alastair Cook

जो रूट ने एलिस्टर कुक का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बैटर बने

  • जो रूट इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ये उपलब्धि हासिल की। जो रूट ने 34वां टेस्ट शतक लगाकर एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 07:55 PM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने शनिवार को लॉर्ड्स में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में एक और शतक जड़ दिया है। जो रूट का टेस्ट में ये 34वां शतक है। इसके साथ ही वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने इंग्लैंड के लिए 33 शतक लगाए हैं। जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दो शतक लगाए हैं। पहली पारी में उन्होंने 143 रन बनाए थे।

जो रूट लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ग्राहम गूच और माइकल वॉन को पीछे छोड़ दिया है। जो रूट का लॉर्ड्स में ये सातवां शतक है। ग्राहम गूच और माइकल वॉन के नाम 6-6 शतक है। जो रूट ने 145वें मैच में 34वां शतक लगाया है, जबकि एलिस्टर कुक ने 161 मैचों में 33 शतक बनाए थे। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर केविन पीटरसन हैं, उन्होंने 23 शतक लगाए हैं।

 

ये भी पढ़ें:20 ओवर में दिल्ली ने ठोक दिए 308 रन, आयुष-प्रियांश ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ने के साथ ही रूट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 शतक लगाने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं। 34 टेस्ट शतकों के अलावा उनके नाम 16 वनडे शतक भी हैं। पहली बार जो रूट एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने में सफल रहे। दूसरी पारी में क्रीज पर रहते हुए रूट ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का कुक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। कुक ने श्रीलंका के खिलाफ 16 टेस्ट मैचों में 1290 रन बनाए थे, जबकि रूट के नाम अब 12 मैचों में करीब 1350 रन दर्ज हो गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें