Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़NZ vs ENG Joe Root Makes 50 Plus Scores Century in Test Cricket creates a Big Record After Surpassing Rahul Dravid

NZ vs ENG: जो रूट ने टेस्ट में ठोका 50 प्लस का दमदार शतक, द्रविड़ को पछाड़कर रचा धांसू रिकॉर्ड

  • Joe Root 50+ Scores Century Record: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक धांसू रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने राहुल द्रविड़ को पछाड़ा है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Dec 2024 11:33 AM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का बल्ला जब भी चलता है तो कोई-ना-कोई रिकॉर्ड जरूर बनता या टूटता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप रहे रूट ने शनिवार को दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक ठोका। वह वेलिंग्टन में दूसरे दिन स्टंप्स के समय 106 गेंदों में 73 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 5 चौके शामिल हैं। 33 वर्षीय रूट का यह 65वां टेस्ट अर्धशतक था। वहीं, रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 50 प्लस स्कोर का दमदार शतक कंप्लीट कर लिया है। उन्होंने करियर में 35 टेस्ट सेंचुरी जमाई हैं। उन्होंने राहुल द्रविड़ को पछाड़कर धांसू रिकॉर्ड रचा है।

दरअसल, रूट टेस्ट क्रिकेट में 100 या उससे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। वह यह मुकाम हासिल करने वाले पहले इंग्लिश क्रिकेटर हैं। पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज द्रविड़ पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं, जिन्होंने टेस्ट में 99 मर्तबा 50 प्लस स्कोर बनाया। द्रविड़ ने 63 अर्धशतक और 36 शतक लगाए थे। द्रविड़ ने सबसे लंबे फॉर्मेंट 164 मैच खेले जबकि रूट अभी 151वां टेस्ट खेल रहे हैं।

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 119 पचास प्लस स्कोर के साथ लिस्ट में टॉप पर टॉप पर हैं।सचिन ने 200 टेस्ट में 51 शतक और 68 फिफ्टी मारीं। साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस (113) दूसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने 45 सेंचुरी और 58 फिफ्टी ठोकीं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी अपने टेस्ट करियर में 113 पचास प्लस स्कोर किए। उन्होंने 41 शतक और 62 अर्धशतक लगाए।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर

119 - सचिन तेंदुलकर (भारत)

103 - जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका)

103 - रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

100 - जो रूट (इंग्लैंड)

99 - राहुल द्रविड़ (भारत)

रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ने वाले खिलाड़ियों लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं। उनसे आगे वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज शिवनारायण चन्द्रपॉल हैं, जिन्होंने 66 टेस्ट अर्धशतक बनाए। इस फेहरिस्त में भी सचिन शीर्ष पर मौजूद हैं। गौरतलब है कि स्टंप्स के समय इंग्लैंड का दूसरी पारी में स्कोर 378/5 था। कप्तान बेन स्टोक्स 35 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड टीम 533 की कुल बढ़त हासिल कर चुकी है। इंग्लैंड के 280 के जवाब में मेजबान न्यूजीलैंड की पहली पारी 125 रन पर सिमटी थी।

टेस्ट में सबसे अधिक फिफ्टी

68 - सचिन तेंदुलकर

66 - शिवनारायण चन्द्रपॉल

65 - जो रूट*

63 - राहुल द्रविड़

63 - एलन बॉर्डर

62 - रिकी पोंटिंग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें