Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़NZ vs ENG 2nd Test match new zealand vs England day 2 wellington test match day 1 report

NZ vs ENG 2nd टेस्ट का पहला दिन इंग्लैंड के नाम, न्यूजीलैंड बैकफुट पर, 280 के जवाब में स्कोर 86/5

वेलिंगटन टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने मैच पर शिकंजा काफी कस लिया। मैच के पहले दिन कुल 15 विकेट गिरे और ऐसा लगता है कि यह टेस्ट तीन दिन के अंदर ही खत्म हो जाएगा।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 11:21 AM
share Share
Follow Us on

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत इंग्लैंड टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व मैदान पर खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा। इंग्लैंड ने टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग का न्योता मिलने के बाद 280 रन बनाए और जवाब में मेजबान न्यूजीलैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 86 रनों तक ही पांच विकेट गंवा दिए हैं। न्यूजीलैंड की टीम अभी भी इंग्लैंड से 194 रन पीछे है, जबकि उसके महज पांच विकेट ही बचे हैं। मैच के पहले दिन कुल 15 विकेट गिरे, लेकिन गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बीच हैरी ब्रूक और ओली पोप की बैटिंग ने भी फैन्स का काफी मनोरंजन किया। इंग्लैंड ने एक समय 43 रनों तक चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद हैरी ब्रूक और पोप ने मिलकर स्कोर 200 के पार पहुंचाया।

हैरी ब्रूक ने 115 गेंदों पर 123 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, वहीं पोप 66 रन बनाकर आउट हुए थे। न्यूजीलैंड की ओर से नाथन स्मिथ ने चार विकेट चटकाए, वहीं विलियम ओरुर्के ने तीन विकेट निकाले। दो विकेट मैट हेनरी के खाते में गए। जवाब में न्यूजीलैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 26 ओवर में 86 रनों तक पांच विकेट गंवा दिए हैं। इंग्लैंड की ओर से ब्राइडन कार्स ने दो विकेट चटकाए, वहीं क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन और कप्तान बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया है।

सलामी बैटर डेवोन कॉनवे 11 रन बनाकर आउट हुए, वहीं कप्तान टॉम लाथम 17 रन बनाकर आउट हुए। रचिन रविंद्र तीन रन बनाकर ही आउट हो गए। पूर्व कप्तान केन विलियमसन अच्छे टच में दिख रहे थे, लेकिन ब्राइडन कार्स ने उनको पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद डेरेल मिचेल छह रन बनाकर आउट हुए। विलियम ओरुर्के बिना खाता खोले, जबकि टॉम ब्लंडेल सात रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें