Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़non muslim hai to team se hata diya EX Pakistan Cricketer Basit Ali furious over Bangladesh Champions Trophy Squad

गैर-मुस्लिम है तो टीम से हटा दिया...बांग्लादेश के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड पर भड़का पाकिस्तानी दिग्गज

  • पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने विकेटकीपर लिटन दास को बांग्लादेश के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड से बाहर करने पर नाराजगी जताई है। पाकिस्तान की मेजबानी वाली चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान की मेजबानी वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा। टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। बांग्लादेश ने रविवार (12 जनवरी) को टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड घोषित किया। बांग्लादेश ने चैंपियंस ट्रॉफी टीम से अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और विकेटकीपर लिटन दास को बाहर कर दिया। शाकिब अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित हैं लेकिन लिटन को बाहर करने पर क्रिकेट फैंस को हैरानी हुई। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली भी लिटन को मौका नहीं देने पर हैरान हैं।

बासित ने बांग्लादेश के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड से 30 वर्षीय लिटन को बाहर करने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''शाकिब का एक्शन का मसला है तो वह नहीं हैं। लेकिन लिटन दास का नहीं होना ज्यादती है। लिटन के बगैर बांग्लादेश की टीम नहीं बनती है। मैं ऐसा जुमला बोलने जा रहा हूं, जिससे लोगों को तकलीफ होगी। लिटन दास को किस आधार पर बाहर किया गया है? उन्होंने कल भी शतक मारा था। लिटन के साथ बहुत बड़ी ज्यादती है। हम लोग पता नहीं किस दुनिया में रहते हैं, जिन्हें अक्ल नहीं हैं। वह गैर-मुस्लिम है तो टीम से हटा दिया।''

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह की कमी खलेगी...ये क्या बोल गया पूर्व क्रिकेटर?

54 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, ''लिटन को बाहर करना बहुत ही खराब फैसला है। वह मैच चैंजर है। उसमें अकेले दम पर मैच जिताने का माद्दा है। उसे कैसे बाहर कर दिया? हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष फारूक अहमद मेरा बडी है। अगर मुझे उसका नंबर मिला तो मैं इस बारे में जरूर बात करूंगा और शिकायत करूंगा।'' बता दें कि लिटन ने रविवार को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में तूफानी शतकीय पारी खेली। ढाका कैपिटल का हिस्सा लिटन ने दरबार राजशाही के खिलाफ 55 गेंदों में नाबाद 125 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 9 छक्के शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:ICC चैंपियंस ट्रॉफी में किसने सबसे ज्यादा शतक ठोके? टॉप-5 में दो भारतीय

लिटन ने शतक जड़ने के बाद चैंपियंस स्क्वॉड से बाहर होने पर प्रतिक्रिया दी। ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, विकेटकीपर ने कहा, ''चैंपियंस ट्रॉफी का सिलेक्शन मेरे नियंत्रण में नहीं था। चयनकर्ताओं ने फैसला लिया। वे तय करते हैं कि किसे खेलना है। मेरा काम प्रदर्शन करना है। मैं ऐसा नहीं कर पाया। मुझे लगता है कि मैं इसे लेकर थोड़ा परेशान था। आज के गेम से पहले और बाद में मेरी मानसिकता एक जैसी थी।''

लिटन ने कहा, "मैंने अच्छी पारी खेली है लेकिन यह अतीत की बात है। मैं फिर से शून्य से शुरुआत करूंगा। मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा, देखते हैं आगे क्या होता है। मुझे स्पष्ट संदेश दिया गया था। शायद चयनकर्ताओं की तरफ से नहीं, लेकिन यह पता लगाना आसान है कि मुझे टीम में क्यों नहीं चुना गया। मुझे इसलिए बाहर किया गया क्योंकि मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा था। इसमें छिपाने जैसी कोई बात नहीं है। यह सामान्य बात है।''

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले टॉप-5 प्लेयर, गांगुली नंबर वन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बांग्लादेश का स्क्वॉड: नजमुल हुसैन शांटो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद ह्रदय, सौम्य सरकार, तंजीद हसन, महमूदुल्लाह, जैकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तास्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन, नसुम अहमद, तंजीम हसन, नाहिद राणा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें