VIDEO: मैं झुकेगा नहीं...नीतीश कुमार रेड्डी फ्लावर नहीं फायर निकले, पहली फिफ्टी ठोककर याद आया 'पुष्पा'
- Nitish Kumar Reddy Fifty Celebration: ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शानदार फिफ्टी ठोकी है। उन्होंने पहली टेस्ट फिफ्टी का जश्न पुष्पा स्टाइल में मनाया।
युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काफी प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट में भी बल्ले से छाप छोड़ी है। नीतीश ने शनिवार को मैच के तीसरे दिन मुश्किल हालात में शानदार अर्धशतक जमाया और भारत से फॉलोऑन का खतरा टाला। उन्होंने 81 गेंदों में अपने करियर की पहली टेस्ट फिफ्टी जमाई। उन्होंने पचासा पूरा करने के बाद पुष्पा स्टाइल में जश्न मनाया, जिसकी सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहा। उन्होंने आठवें नंबर पर उतरने के बाद कमाल की बल्लेबाजी की।
नीतीश ने मिचेल स्टार्क द्वारा डाले गए 83वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर फिफ्टी कंप्लीट की। उन्होंने जैसे ही पचासा पूरा किया तो 'पुष्पा' फिल्म में अल्लू अर्जुन के किरदार के स्टाइल में सेलिब्रेट किया। अल्लू का फिल्म में डायलॉग है 'फ्लावर नहीं, फायर है मैं'। नीतीश ने भी विपरीत परिस्थितियों में टिककर खुद को 'फायर' साबित किया। 21 वर्षीय प्लेयर ने बता दिया कि वह भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में नए हैं लेकिन खतरनाक कंगारू अटैक के सामने आसानी से झुकेंगे नहीं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू करने के बाद तीन बार 40 से अधिक की रनों की पारी खेली है। वह एक बार 38 रन बनाकर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया के 474 के जवाब में भारत ने पहली पारी में 222 रन जोड़कर 7 विकेट गंवा दिए। ऐसे में नीतीश ने मोर्चा संभाला। उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर के साथ आठवें विकेट के लिए अहम साझेदारी की और भारत को 300 के पार पहुंचाया। भारत ने पहली पारी में 92वें ओवर में जाकर 300 का आंकड़ा छुआ। पहली पारी में भारत की शुरुआत खराब रही। बतौर ओपनर उतरने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (3) का बल्ला नहीं चला। यशस्वी जायसवाल (82) ने बेहतरीन पारी खेली। वह रन आउट हुए। विराट कोहली ने 86 गेंदों में 36 रन जुटाए। ऋषभ पंत ने 28 और केएल राहुल ने 24 रनों का योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।