Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Nitish Kumar Reddy First Test Century Records Surpasses Anil Kumble in India vs Australia 4th Test at Melbourne Ground

नीतीश ने मेलबर्न में काटा गदर, कुंबले को पछाड़ा और सचिन के क्लब में मारी एंट्री, 76 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

  • Nitish Kumar Reddy Century Records: ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने पहला टेस्ट शतक जड़कर धांसू कीर्तिमान रचा है। उन्होंने इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट में कमाल की बल्लेबाज की।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 11:55 AM
share Share
Follow Us on

ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट में गदर काट दिया। उन्होंने शनिवार को मैच के तीसरे दिन आठवें नंबर पर उतरने के बाद शानदार शतक ठोका। उन्होंने ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेल जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में गजब का संयम दिखाया। उन्होंने 171 गेंदों में शतक कंप्लीट किया, जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल है। 21 वर्षीय खिलाड़ी की यह पहली टेस्ट सेंचुरी है। उन्होंने 81 गेंदों में 50 रन पूरे किए थे लेकिन धैर्य का दामन नहीं छोड़ा।

नीतीश ने 115वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर सेंचुरी पूरी की और कीर्तिमानों का अंबार लगा दिया। वह ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 76 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। नीतीश ने 21 साल, 216 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सेंचुरी जड़ने का कमाल किया। उन्होंने दत्तू फडकर को पछाड़ा, जिन्होंने 1948 में एडिलेड में 22 साल, 46 दिन की उम्र में टेस्ट सेंचुरी लगाई थी। नीतीश से कम उम्र में केवल दो खिलाड़ियों ने आठ नंबर पर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोके हैं। इस लिस्ट में बांग्लादेश के अबुल हसन (20 वर्ष 108 दिन) और भारत के अजय रात्रा (20 वर्ष 150 दिन) का नाम शामिल है।

ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी

18 वर्ष 256 दिन - सचिन तेंदुलकर सिडनी 1992

21 वर्ष 92 दिन - ऋषभ पंत सिडनी 2019

21 वर्ष 216 दिन - नितीश रेड्डी मेलबर्न 2024

22 वर्ष 46 दिन - दत्तू फड़कर एडिलेड 1948

नीतीश ऑस्ट्रेलिया में नंबर-8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोकने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने अनिल कुंबले को पछाड़ा, जिन्होंने 2008 में एडिलेड टेस्ट में 87 रन की पारी खेली। भारतीय टीम ने तीसरे दिन पांच विकेट पर 164 रन से अपनी शुरू की। ऋषभ पंत (28) और रविंद्र जडेजा (17) पहले सेशन में पवेलियन लौट गए। इसके बाद, नीतीश ने वॉशिंगटन सुंदर (162 गेंदों में 50) के साथ जबर्दस्त अंदाज में मोर्चा संभाला। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 127 की साझेदारी की और भारत से फॉलोऑन का खतरा टाला।

ये भी पढ़ें:VIDEO: झुकेगा नहीं…नीतीश फ्लावर नहीं फायर निकले, फिफ्टी ठोककर याद आया 'पुष्पा'

नीतीश और सुंदर की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में आठवें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दोनों ने कुंबले और हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2008 में 127 रनों की पार्टनरशिप की थी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट की एक पारी में भारत के आठवें और नौवें बल्लेबाजों द्वारा दूसरी बार 50 प्लस स्कोर बनाया गया है। नीतीश और सुंदर से पहले यह कारनामा 2008 में अनिल कुंबले (87) और हरभजन (63) ने किया था। नीतीश ने एक स्पेशल क्लब में एंट्री मारी है। वह बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाने वाले दसवें भारतीय प्लेयर बन चुके हैं। सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और दिलीप वेंगसरकर जैसे दिग्गज इस क्लब में पहले से मौजूद हैं।

ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए आठवें या उससे नीचे हाईएस्ट स्कोर

100* नितीश रेड्डी मेलबर्न 2024

87 अनिल कुंबले एडिलेड 2008

81 रविंद्र जडेजा सिडनी 2019

67* किरण मोरे मेलबर्न 1991

67 शार्दुल ठाकुर ब्रिस्बेन 2021

विदेशी धरती पर नंबर 8 पर टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय प्लेयर

द ओवल में कपिल देव (1990)

सेंट जॉन्स में अजय रात्रा (2002)

लॉर्ड्स में अजीत अगरकर (2002)

द ओवल में अनिल कुंबले (2007)

मेलबर्न में नितीश कुमार रेड्डी (2024)

ये भी पढ़ें:अगर ऐसा हुआ तो…रोहित करेंगे संन्यास का ऐलान? अगरकर बात करने पहुंचे मेलबर्न

ऑस्ट्रेलिया के 474 के जवाब में भारत ने पहली पारी में 369 रन जुटाए। नीतीश चौथे दिन 114 के निजी स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 189 गेंदों का सामना करतरे हुए 11 चौके और एक छक्का मारा। बता दें कि नीतीश ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट डेब्यू करने के बाद से बेहतरीन लय में नजर आए हैं। उन्होंने अभी तक निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए छह पारियों में एक बार शतक और तीन मर्तबा 40 प्लस स्कोर बनाया है। वह एक बार 38 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अक्टूबर 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।

बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाने वाले भारतीय

1987 - वेंगसरकर बनाम वेस्टइंडीज

1992 - कपिल देव बनाम दक्षिण अफ्रीका

1998 - अजहर बनाम न्यूजीलैंड

1998 - सचिन बनाम न्यूजीलैंड

1999 - सचिन बनाम ऑस्ट्रेलिया

2003 - सहवाग बनाम ऑस्ट्रेलिया

2014 - कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया

2014 - रहाणे बनाम ऑस्ट्रेलिया

2018 - पुजारा बनाम ऑस्ट्रेलिया

2020 - रहाणे बनाम ऑस्ट्रेलिया

2021 - राहुल बनाम दक्षिण अफ्रीका

2023 - राहुल बनाम दक्षिण अफ्रीका

2024 - नीतीश बनाम ऑस्ट्रेलिया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें