न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को नहीं दिया फॉलोऑन, दूसरे दिन के बाद मेजबानों के पास है विशाल बढ़त
- न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में फॉलोऑन नहीं दिया। दूसरे दिन के खेल के बाद मेजबानों कीवी टीम के पास 340 रनों की बढ़त है। इंग्लैंड की टीम 143 रन बनाकर ढेर हो गई थी। न्यूजीलैंड ने 347 रन पहली पारी में बनाए थे।
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला हैमिल्टन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दो दिन का खेल समाप्त हो चुका है। मेजबान न्यूजीलैंड की टीम ड्राइविंग सीट पर है। न्यूजीलैंड के पास इंग्लैंड के खिलाफ फॉलोऑन देने का भी मौका था, लेकिन कप्तान टॉम लैथम ने ये नहीं चुना। उन्होंने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम के लिए ये फैसला अब तक अच्छा भी रहा, क्योंकि बढ़त अब कीवी टीम के पास 340 रनों की हो चुकी है। 200 से ज्यादा रनों की बढ़त पहली पारी के आधार पर मिली थी।
अगर किसी टीम को पहली पारी के आधार पर 200 या इससे ज्यादा रनों की बढ़त मिलती है तो उनके पास सामने वाली टीम को फॉलोऑन देने का मौका होता है, लेकिन कीवी टीम ने इस विकल्प को नहीं चुना। न्यूजीलैंड की टीम जानती है कि अगर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर बना दिया तो फिर चौथी पारी में 200 रनों के लक्ष्य को भी हासिल करना कठिन हो जाएगा। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी चुनी और दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट खोकर 136 रन बना लिए। केन विलियमसन अर्धशतक बनाकर नाबाद हैं।
इस मैच में इंग्लैंड की टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 347 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो 143 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह 204 रनों की बढ़त कीवी टीम को मिली। कीवी टीम ने इससे आगे खेलना शुरू किया तो दूसरी पारी में भी 136 रन बना लिए थे। विल यंग ने दूसरी पारी में 60 रन बनाए, जबकि कप्तान टॉम लैथम 19 रन बनाकर आउट हुए। पहली पारी में उन्होंने 63 रन बनाए थे। 76 रनों की पारी मिचेल सैंटनर ने खेली थी, जो टीम के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।