टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद नाथन मैकस्वीनी ने BBL में खेली तूफानी पारी, बोले- उम्मीद है कि मैं…
- ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद नाथन मैकस्वीनी ने बिग बैश लीग यानी BBL के अपने पहले ही मैच में तूफानी पारी खेली। इस पारी के दम पर उन्होंने टीम को शानदार जीत दिलाने का काम किया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए नाथन मैकस्वीनी को मौका मिला था। नाथन मैकस्वीनी भारत के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले तीन मुकाबलों में खेले, लेकिन उन्होंने एक अर्धशतक तक नहीं जड़ा। जसप्रीत बुमराह ने उनको आधी से ज्यादा पारियों में आउट किया और एक तरह से उनका करियर शुरू होने से पहले ही समाप्त कर दिया। हालांकि, नाथन मैकस्वीनी ने टेस्ट टीम से ड्रॉप होने के बाद अपना आत्मविश्वास नहीं गंवाया और उन्होंने बिग बैश लीग यानी बीबीएल में एक तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
नाथन मैकस्वीनी को पहले सिर्फ पर्थ टेस्ट मैच के लिए चुना गया था, लेकिन उस मैच में ऑस्ट्रेलिया का हर एक बल्लेबाज फेल रहा था तो नाथन मैकस्वीनी को अगले दो और मैच दिए गए, लेकिन उनका प्रदर्शन इन मैचों में भी नहीं आया। वे एक पारी में 39 रन बनाने में सफल रहे। इसके अलावा कोई भी प्रभावशाली पारी उन्होंने नहीं खेली। इसके बाद सैम कोंटास को टीम में शामिल किया गया और नाथन मैकस्वीनी ड्रॉप हो गए। इसके बाद वे बिग बैश लीग में उतरे और पहले ही मैच में तूफानी पारी खेलकर ब्रिसबेन हीट टीम को जीत दिलाई।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 49 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 78 रनों की पारी खेली और वे प्लेयर ऑफ द मैच बने। 27 गेंदों में 54 रन मैट रेनशॉ ने बनाए, लेकिन नाथन मैकस्वीनी एक छोर पर डटे रहे और टीम को जीत की दहलीज को पार कराकर ही लौटे। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम में बिताए दिनों को लेकर कहा, "ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में बिताया गया मेरा समय बहुत अच्छा रहा, उम्मीद है कि मैं अपने अनुभव से सीखूंगा, बेहतर बनूंगा और वापस वहां पहुंचूंगा। ऐसे बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करके अच्छा लगा।"
मैकस्वीनी ने आगे कहा, "यह इस बारे में नहीं है कि आपका करियर कैसे शुरू होता है, बल्कि यह कैसे समाप्त होता है, यह महत्वपूर्ण है। यह यात्रा का हिस्सा है, यह सब उतार-चढ़ाव के बारे में है। यह सीखने का एक शानदार दौर है।" वहीं, ब्रिसबेन हीट को लेकर कहा, "मैं ब्रिसबेन में पला-बढ़ा हूं, यह मेरा घर है। हमारी टीम मजबूत है, हमारे पास खिलाड़ी हैं (जैसे नेसर, स्पेंसर जॉनसन) किनारे पर। यह देखना रोमांचक है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।