Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Harmanpreet Kaur took blinder with one hand vs West Indies Video goes viral

हरमनप्रीत कौर ने एक हाथ से पकड़ा ऐसा कैच, जिसे आप बार-बार देखना चाहोगे

  • भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक हाथ से एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा। इसे आप बार-बार देखना चाहोगे, क्योंकि इस तरह का कैच पकड़ा वाकई में आसान काम नहीं है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 Dec 2024 07:16 AM
share Share
Follow Us on

इंडिया और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत हो गई है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। इसे 2-1 से भारत ने जीता था और वनडे सीरीज की शुरुआत भी भारत ने जीत के साथ की। पहला मुकाबला वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक हैरतअंगेज कैच एक हाथ से पकड़ा। इस कैच को आप जितनी बार देखोगे, आपको मजा आएगा।

दरअसल, वेस्टइंडीज की टीम 315 रनों के विशाल स्कोर का पीछा कर रही थी। टीम के चार विकेट 11 रन पर गिर गए थे। आलिया एलीनी और शैमीन कैंपबेल क्रीज पर थीं। दोनों रन बनाने के लिए देख रही थी। ऐसे में आलिया एलीनी ने रेणुका सिंह ठाकुर की गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से खेलना चाहा, क्योंकि 25 गज के दायरे पर कप्तान हरमनप्रीत कौर खड़ी थीं। आलिया एलीनी को सिर्फ हरमन को छकाना था और उनको आसानी से बाउंड्री मिल जाती, लेकिन हरनप्रीत कौर ने ऐसा होने नहीं दिया।

ये भी पढ़ें:न्यूजीलैंड की ODI और T20 टीम का ऐलान, इस युवा सनसनी को पहली बार मिला मौका

हरमनप्रीत कौर ने देखा कि गेंद उनकी तरफ आ रही है तो वे जरा सी पीछे गईं और ठीक समय पर हवा में छलांग लगाकर अपने दाएं हाथ से कैच को पकड़ लिया। गेंद एक तरह से हरमन के हाथ से चिपक गई। इस तरह 26 रन पर आधी टीम वेस्टइंडीज की पवेलियन लौट गई। कप्तान हरमन खुद हैरान थीं कि आखिर ये गेंद कैसे हाथ में आ गई, क्योंकि आलिया एलीनी ने काफी तेज शॉट खेला था। आप यहां वीडियो देख सकते हैं…

इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम को 211 रनों के विशाल अंतर से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना की 91 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 314 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 103 रनों पर ढेर हो गई। सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा मैच मंगलवार 24 दिसंबर को खेला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें